दपरे के बेंगलूरु डिविजन ने मनाया पर्यावरण दिवस
On
दपरे के बेंगलूरु डिविजन ने मनाया पर्यावरण दिवस
बेंगलूरु। दक्षिण पश्चिम रेलवे (दपरे) के बेंगलूरु डिविजन द्वारा सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। बेंगलूरु डिविजन के मुख्यालय में के डीआरएम आर एस सक्सेना ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को पर्यावरण की रक्षा करने एवं पर्यावरण को संभालने की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखने और देश को साफ सुथरा रखने में सहयोग करने की बात कही। डिविजन के अधिकारियों एवं एनजीओ के सहयोग के केएसआर बेंगलूरु सिटी रेलवे स्टेशन पर एक जागरूकता रैली निकाली गई और लोगों को स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया।
Tags: