बीज बॉल बनाने की शुरुआत
On
बीज बॉल बनाने की शुरुआत
सोमवार को सदाशिवनगर सेंकी टैंक के पास बच्चों के खेल मैदान में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एवं पर्यावरणविद् एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिवगंत अनिल एम दवे की स्मृति में १ लाख बीज बॉल बनाने की शुरुआत करते हुए विधानसभा में विपक्ष के नेता जगदीश शेट्टर, विधान परिषद में विपक्ष के नेता केएस ईश्वरप्पा, विधायक सीएन अश्वत्थ नारायण, विधानपरिषद सदस्य लहर सिंह सिरोया, अभिनेता एवं राजनेता जग्गेश आदि। खाद्य एवं मिट्टी के मिश्रण में बीज को लपेट कर गोली बनाने का कार्य (बीज बॉल) की शुुरुआत की गई है। इन ‘बीज बॉल’’ को बेंगलूरु के आसपास के वन क्षेत्रों में रोपा जाएगा।
Tags: