19 जुलाई तक चलेगा राज्य विधानसभा सत्र
19 जुलाई तक चलेगा राज्य विधानसभा सत्र
चेन्नई। तमिलनाडु के विधानसभा अध्यक्ष पी धनपाल ने बुधवार को कहा कि राज्य विधानसभा का सत्र १४ जून से शुरु होगा और १९ जुलाई तक चलेगा। यह निर्णय बुधवार को उनकी अध्यक्षता वाली व्यापार सलाहकार समिति की बैठक में लिया गया। सत्र सरकारी अवकाश और सप्ताहांत को छो़डकर २४ दिनों तक चलेगा और इस दौरान विभिन्न सरकारी विभागों के लिए अनुदान की मांग पर बहस होगी।एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्यपाल एच विद्यासागर राव ने तमिलनाडु विधानसभा का सत्र १४ जून को बुलाया है। ज्ञातव्य है कि वित्त मंत्री डी जयकुमार ने १४ मार्च को बजट पेश किया था और बजट पर बहस के जवाब के बाद सत्र समाप्त हुआ था। आने वाले सत्र में अलग-अलग विभागों और जीएसटी विधेयक अनुदान की मांग पर चर्चा के साथ ही जीएसटी विधेयक को सदन के पटल पर रखा जाएगा। इसके साथ ही राज्य से संबंधित अन्य पहलुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। अखिल भारतीय अन्नाद्रमुक सरकार द्वारा यह विधानसभा सत्र एक चुनौतीपूर्ण आर्थिक और राजनीतिक माहौल में बुलाया जा रहा है।राज्य में आर्थिक और राजनीतिक स्थिति यह इंगित करती है कि यह सत्तारू़ढ पार्टी के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण सत्र हो सकता है। सत्र के दौरान, राज्य सरकार तमिलनाडु गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स विधेयक, २०१७ को मंजूरी देने की संभावना है, जिसके लिए पहले से ही राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। ज्ञातव्य है कि राज्य के वित्त मंत्री डी जयकुमार ने पिछले हफ्ते कहा था कि सरकार शीघ्र ही इस विधेयक को विधानसभा में पेश करेगी जिसके बाद इसे पारित करने पर विचार किया जाएगा।पी धनपाल ने कहा है कि जब भी प्रधानमंत्री अपने आने की स्वीकृति दे देंगे राज्य विधानसभा में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के तस्वीर का अनावरण कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली के अपने हालिया दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ईडाप्पाडी के पलानीसामी ने उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री की तस्वीर का अनावरण करने के लिए राज्य आने का अनुरोध किया था।मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से कहा था कि आपके जैसे एक विशाल व्यक्तित्व और राजनीतिज्ञ (प्रधानमंत्री) जिन्होंने हमारे जीवंत लोकतंत्र की बेहतरीन परंपराओं को बरकरार रखा है और हमारी संसदीय प्रणाली के मूल्यों को बनाए रखा है, यदि आप हमारे श्रद्धेय नेता के चित्र का अनावरण करने की सहमति दे सकते हैं तो हमें बेहद खुशी होगी।