कर्नाटक में कब होगा मंत्रिमंडल विस्तार? मुख्यमंत्री ने दिया यह जवाब

कर्नाटक में कब होगा मंत्रिमंडल विस्तार? मुख्यमंत्री ने दिया यह जवाब

कर्नाटक में कब होगा मंत्रिमंडल विस्तार? मुख्यमंत्री ने दिया यह जवाब

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई। फोटो स्रोत: फेसबुक पेज।

बेंगलूरु/हुब्बली/भाषा। मंत्रिमंडल विस्तार में कुछ और समय लगने का संकेत देते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को कहा कि वे आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा करने के बाद निर्णय लेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
बोम्मई ने कहा, ‘मैं कल सुबह दिल्ली जा रहा हूं, वहां मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करूंगा। (मुख्यमंत्री के तौर पर) यह मेरी पहली यात्रा होगी। मैं उनका आशीर्वाद लेने जाऊंगा।’

बाढ़ प्रभावित उत्तर कन्नड़ जिले की यात्रा के दौरान हुब्बली पहुंचने पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि दो तीन दिन में उनकी यात्रा के बाद वह मंत्रिमंडल विस्तार के मुद्दे पर पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का समय मांगेंगे।

इस बीच मंत्रिमडंल में पद चाहने वाले नेताओं ने लॉबिंग शुरू कर दी है। मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने वाले नेताओं के बाबत सवाल पूछे जाने पर बोम्मई ने आज बेंगलूरु में संवाददाताओं से कहा, ‘यह आम बात है। एक बार कोई मुख्यमंत्री बनता है तो उसे मंत्रिमंडल विस्तार करना होता है।’

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने बुधवार को उनसे फोन पर बात की और शुभकामनाएं दी। बोम्मई ने कहा, ‘जब मैं केंद्रीय नेतृत्व से मिलने दिल्ली जाऊंगा, तब मैं राज्य से संबंधित लंबित परियोजनाओं और मुद्दों के बारे में कर्नाटक के सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करने का प्रयास करूंगा।’

उन्होंने कहा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार से बात की है। शेट्टार ने नए मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है। बोम्मई ने कहा कि वह शेट्टार से व्यक्तिगत रूप से बात करेंगे और पार्टी नेतृत्व से चर्चा करेंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

अमेरिकी बेस पर दागी गईं मिसाइलों की संख्या परमाणु ठिकानों पर इस्तेमाल हुए बमों के बराबर: ईरान अमेरिकी बेस पर दागी गईं मिसाइलों की संख्या परमाणु ठिकानों पर इस्तेमाल हुए बमों के बराबर: ईरान
खामेनेई के एक्स अकाउंट @Khamenei_fa पर पोस्ट किया गया एक सांकेतिक चित्र
ईरानी मीडिया का दावा- 'युद्ध विराम पर सहमति नहीं जताई, ट्रंप बोल रहे झूठ'
सिद्दरामय्या दिल्ली में राष्ट्रपति और वित्त मंत्री से मुलाकात करेंगे
किशोर व युवा वर्ग से तय होगी देश के भविष्य की दिशा: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
सिंध: जबरन धर्मांतरण, एक गंभीर त्रासदी
अमेरिकी हमला: युद्ध समाप्त या नई शुरुआत?
हवाई हमलों के बाद ईरान को ट्रंप की चेतावनी ... 'तो कहीं ज़्यादा ताकत से दिया जाएगा जवाब'