कर्नाटक: गृह मंत्री बोले- मैसूरु सामूहिक दुष्कर्म मामले के अपराधियों को पकड़ने के प्रयास जारी

कर्नाटक: गृह मंत्री बोले- मैसूरु सामूहिक दुष्कर्म मामले के अपराधियों को पकड़ने के प्रयास जारी

कर्नाटक: गृह मंत्री बोले- मैसूरु सामूहिक दुष्कर्म मामले के अपराधियों को पकड़ने के प्रयास जारी

प्रतीकात्मक चित्र। स्रोत: PixaBay

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार और पुलिस विभाग ने मैसूरु में हुई सामूहिक बलात्कार की घटना को ‘गंभीरता’ से लिया है और अपराधियों को पकड़ने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि वह घटनाक्रम और हालात का जायजा लेने के लिए स्वयं भी बृहस्पतिवार को मैसूरु जाएंगे।

Dakshin Bharat at Google News
ज्ञानेंद्र ने कहा, ‘यह घटना (मंगलवार को) रात करीब साढ़े सात बजे से आठ बजे के बीच हुई और पीड़िता अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका ठीक से उपचार किया जा रहा है। (बुधवार को) दोपहर 12 बजे प्राथमिकी दर्ज की गई। (पीड़िता) सदमे मे हैं, इसलिए हम उसका बयान पूरी तरह दर्ज नहीं कर पाए हैं, लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और (अपराधियों को) पकड़ने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।’

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमने अपने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एडीजीपी (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) प्रताप रेड्डी को बेंगलूरु से भेजा है और मैसूरु पुलिस आयुक्त एवं वरिष्ठ अधिकारियों से अलग-अलग टीम गठित करके जांच करने, अपराधियों को पकड़ने और उन्हें न्याय के दायरे में लाने के लिए कहा गया है।’

मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘अभी तक किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं मिली है और गिरफ्तारी होने पर इसकी जानकारी दी जाएगी।’

मैसुरु में चामुंडी हिल के निकट पांच लोगों ने एक कॉलेज छात्रा से मंगलवार को कथित रूप से बलात्कार किया और यह मामला बुधवार को सामने आया। आरोपियों ने लड़की के पुरुष मित्र पर भी हमला किया। पीड़िता और उसके मित्र का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

मंत्री ने कहा कि मैसूरु एक पर्यटन स्थल है, जहां हजारों लोग आते हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है और इसने ‘हमारा सिर शर्म से झुका’ दिया है।

उन्होंने पुलिस की गश्त के अभाव के कारण इस प्रकार की घटना होने की संभावना को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वह आज मैसूरु जा रहे हैं और वह शुक्रवार को वहां अधिकारियों के साथ कई बैठकें करेंगे और यदि कमियां हैं, तो उन्हें दूर करने की कोशिश करेंगे।

ज्ञानेंद्र ने कांग्रेस द्वारा राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा जाने को लेकर लगाए गए आरोपों के संबंध में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे इस प्रकार की घटना पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘यह ऐसी घटना नहीं है, जिस पर राजनीति की जाए। हमें मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि इस प्रकार की घटना पुन: न होने पाए। क्या कांग्रेस के शासन में सब कुछ बहुत अच्छा था?’

पीड़िता के स्वास्थ्य के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि प्राप्त हुई सूचना के अनुसार, पीड़िता की हालत ठीक है, लेकिन वह सदमे में है। उन्होंने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘पुलिस चौकन्नी है। हमने इस घटना को गंभीरता से लिया है … उसके (पीड़िता के) माता-पिता आ गए हैं। मेरी जानकारी के अनुसार, वह महाराष्ट्र से है। उसके बारे में इससे अधिक जानकारी साझा करना उचित नहीं है।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download