कर्नाटक: येडियुरप्पा ने जिला प्रभारी मंत्रियों को बाढ़ प्रभावित जिलों में रहने का निर्देश दिया

कर्नाटक: येडियुरप्पा ने जिला प्रभारी मंत्रियों को बाढ़ प्रभावित जिलों में रहने का निर्देश दिया

कर्नाटक: येडियुरप्पा ने जिला प्रभारी मंत्रियों को बाढ़ प्रभावित जिलों में रहने का निर्देश दिया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा। फोटो स्रोत: ट्विटर अकाउंट।

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के तटीय, मालनाड़ एवं उत्तरी आंतरिक इलाकों में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं। मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने शनिवार को जिला प्रभारी मंत्रियों को अपने संबंधित जिलों में रहने और राहत एवं बचाव अभियानों की निगरानी करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री खुद रविवार को उत्तरी कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित सीमावर्ती जिले बेलगावी की यात्रा कर हालात का जायजा लेंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया, ‘मुख्यमंत्री ने आज सुबह जिला प्रभारी मंत्रियों और विभिन्न जिलों के उपायुक्तों से बातचीत की और संबंधित क्षेत्रों में बारिश और बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रभारी मंत्रियों को अपने संबंधित जिलों में रहने के निर्देश दिए हैं।’

कार्यालय ने मुख्यमंत्री के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने संबंधी जानकारी भी दी। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार कल शाम तक राज्य के 18 तालुकाओं में 131 गांव और 16,213 लोग बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। तीन लोगों की जान जा चुकी है तथा दो लापता हैं। प्राधिकरण के मुताबिक सैकड़ों घर तबाह हो गए तथा 8,733 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। कल शाम तक 80 राहत शिविरों में 4,964 लोगों ने शरण ली थी।

मुख्यमंत्री येडियुरप्पा ने शुक्रवार को बेलगावी, उत्तर कन्नड़, शिवमोगा, हावेरी, चिकमंगलूरु, धारवाड़ के जिला अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की और नदी तटों के निकट निचले इलाके में रहनेवाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिये।

राज्य में और पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के कई बांध में पानी लबालब भर चुका है और नदियों में पानी छोड़ा जा रहा है जिससे निचले और नदी के तटीय इलाके जलमग्न हो रहे हैं।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

उप्र: रैली को बिना संबोधित किए ही लौटे राहुल और अखिलेश, यह थी वजह उप्र: रैली को बिना संबोधित किए ही लौटे राहुल और अखिलेश, यह थी वजह
Photo: IndianNationalCongress FB page
कांग्रेस-तृणकां एक ही सिक्के के दो पहलू, बंगाल में एक-दूसरे को गाली, दिल्ली में दोस्ती: मोदी
कांग्रेस-सपा ने अनुच्छेद-370 को 70 साल तक संभाल कर रखा, जिससे आतंकवाद बढ़ा: शाह
मोदी और भाजपा ने 'आप' को कुचलने के लिए ‘ऑपरेशन झाड़ू’ शुरू किया है: केजरीवाल
सामान्य मानव को गरीब रखकर कांग्रेस-जेएमएम ने अपने घरों में काली कमाई का अंबार लगा रखा है: मोदी
मालीवाल ने बोला हमला- '12 साल बाद ऐसे आरोपी को बचाने के लिए सड़क पर निकले हैं, जिसने ...'
दिल्ली: 'आप' के विरोध प्रदर्शन को लेकर भाजपा मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ाई गई