कर्नाटक के लिए पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस बेंगलूरु पहुंची

कर्नाटक के लिए पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस बेंगलूरु पहुंची

कर्नाटक के लिए पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस बेंगलूरु पहुंची

फोटो स्रोत: पीयूष गोयल ट्विटर अकाउंट।

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन लेकर आई पहली ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ मंगलवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु पहुंची। यह सोमवार को झारखंड से रवाना हुई थी।

Dakshin Bharat at Google News
इस संबंध में दक्षिण पश्चिम रेलवे ने बताया कि ट्रेन में छह क्रायोजेनिक कंटेनर में 120 टन ऑक्सीजन है। यह मंगलवार सुबह व्हाइटफील्ड में भारतीय कंटेनर डिपो पहुंची।

ऑक्सीजन एक्सप्रेस की पहुंच आसान बनाने के लिए ‘ग्रीन कॉरिडोर’ तैयार किया गया था। ट्रेन के बारे में दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनीश हेगडे़ ने कहा कि रेलवे ने ग्रीन कॉरिडोर तैयार कर देश के विभिन्न भागों में ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य किया है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर बताया, ‘कोविड-19 मरीजों को राहत मुहैया कराने के लिए टाटा नगर से चिकित्सकीय ऑक्सीजन के छह कंटेनर के साथ ऑक्सीजन एक्सप्रेस ग्रीन कॉरिडोर के जरिए बेंगलूरु पहुंच गई है।’

बताया गया कि कोरोना मरीजों के इलाज के मद्देनजर रेलवे ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए 4,700 मीट्रिक टन से ज्यादा ऑक्सीजन पहुंचा चुका है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download