यूनियन बैंक की नई शाखा का उद्घाटन
On

यूनियन बैंक की नई शाखा का उद्घाटन
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। यूनियन बैंक की नई शाखा का शनिवार को मगदी तालुक के होसापाल्या में उद्घाटन किया गया। शाखा का उद्घाटन बैंक के एमडी एवं सीईओ राजकिरण राय ने किया।
समारोह में आदिचुंचनगिरि महासमस्थान मठ, रामनगर के श्रीश्री अन्नधनेश्वरनाथ स्वामीजी महाराज भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि विवि बेंगलूरु के पूर्व वीसी डॉ. नारायण गौड़ा थे।कार्यक्रम में यूनियन बैंक के फील्ड महाप्रबंधक श्रीनिवास राव, क्षेत्रीय प्रमुख बेंगलूरु (दक्षिण) नंजुन्दप्पा टी., शाखा प्रबंधक सुहास एन. भी उपस्थित थे। इस दौरान कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का पालन किया गया।
बता दें कि आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक का यूनियन बैंक में विलय हो गया है, जिसके बाद बैंक के ग्राहकों की संख्या बढ़ गई है। ग्राहकों को बैंक सुविधाएं सुलभ कराने के लिए शाखाओं का विस्तार किया जा रहा है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

10 Jul 2025 12:52:05
Photo: PixaBay