एयर कमोडोर ने कैडेट और पुरस्कार विजेताओं की मेहनत व प्रतिबद्धता को सराहा

एयर कमोडोर ने कैडेट और पुरस्कार विजेताओं की मेहनत व प्रतिबद्धता को सराहा

एयर कमोडोर ने कैडेट और पुरस्कार विजेताओं की मेहनत व प्रतिबद्धता को सराहा

पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करते अतिथि।

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। एयर कमोडोर एलके जैन, उपमहानिदेशक, कर्नाटक और गोवा एनसीसी निदेशालय ने एनसीसी कैडेट्स, एनसीसी अधिकारियों और सशस्त्र बल एनसीसी निदेशालय कर्नाटक और गोवा के कार्मिकों को सम्मानित किया और प्रशिक्षण वर्ष के दौरान उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए सराहना की।

Dakshin Bharat at Google News
आधिकारिक समारोह एनसीसी पुरस्कार विजेताओं, एनसीसी अधिकारियों और सशस्त्र बलों के अधिकारियों सहित 200 कर्मियों की उपस्थिति में शिवदत्त सभागार, सीएमपी केंद्र में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रशस्ति कार्ड, डीजी एनसीसी प्रशस्ति कार्ड, डीडीजी एनसीसी प्रशस्ति कार्ड के रूप में अलग-अलग श्रेणी में कमीशन कार्ड और पदक सौंपकर सम्मानित किया गया।

एयर कमोडोर एलके जैन ने गणतंत्र दिवस शिविर 2021 में कठिन परिश्रम के लिए कैडेटों एवं पुरस्कार विजेताओं के उत्साह और प्रतिबद्धता की सराहना की।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download