एमएम हिल्स को जल्द मिलेगा टाइगर रिजर्व टैग

एमएम हिल्स को जल्द मिलेगा टाइगर रिजर्व टैग

एमएम हिल्स को जल्द मिलेगा टाइगर रिजर्व टैग

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोतः PixaBay

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। राज्य को नर महादेश्वरा हिल्स वन्यजीव अभयारण्य के रूप में जल्द ही एक नया बाघ अभयारण्य मिलने की उम्मीद है। वन विभाग की बैठक के बाद राज्य सरकार को सूचित किया गया है। ऐसे में राज्य के बांदीपुर, नागरहोल, भद्र, बीआरटी और काली के बाद यह राज्य का छठा बाघ अभयारण्य होगा।

Dakshin Bharat at Google News
वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने कावेरी वन्यजीव अभयारण्य के कुछ हिस्सों को भी अपने क्षेत्र में शामिल करने की मांग की है लेकिन हम सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद ही इस पर आगे बढ़ना चाहते हैं।

हालांकि कुछ समय बाद विभाग कावेरी वन्यजीव अभयारण्य को एमएम हिल्स टाइगर रिजर्व में शामिल या इसे अलग घोषित कर सकता है।

वहीं मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में मुल्लानगिरी के जंगलों को संरक्षण रिजर्व घोषित करने के प्रस्ताव को राज्य वन्यजीव बोर्ड ने मंजूरी दी जिसके बाद प्रस्ताव कैबिनेट के सामने रखा जाएगा। इस बैठक में वन मंत्री आनंद सिंह भी मौजूद रहे।

वहीं बैठक में हिरियुर तालुक विधायक के प्रस्ताव को भी पारित किया गया जिसमें उन्होंने चित्रदुर्ग डिवीजन के हिरियुर और होसादुर्ग रेंज के मारीकानिव और अन्य वन क्षेत्रों को उत्तरागुड्डा वन्यजीव अभयारण्य के रूप में घोषित करने की मांग की थी।

बता दें कि इस क्षेत्र में मृग, हाइना, तेंदुए, भालू और सरिसृप जीवों के अलावा उन्नत किस्म के औषधीय पौधे हैं। वहीं बैठक में बेंगलूरु सर्कल के रामनगर डिवीजन में 4167.94 हेक्टेयर भूमि को भालू अभयारण्य घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
मांड्या/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने बुधवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आने से पहले...
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?
स्वर्ण मंदिर के बाहर सुखबीर बादल पर गोली चलाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार