कर्नाटक में 15 फरवरी से शुरू होगा टीकाकरण का दूसरा चरण
कर्नाटक में 15 फरवरी से शुरू होगा टीकाकरण का दूसरा चरण
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण 15 फरवरी से शुरू होने जा रहा है जिसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह तैयार है। इस चरण में लगभग 2 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है जिनमें बुजुर्ग (50 वर्ष से ऊपर) एवं पहले किसी बीमारी के लिए उपचाराधीन लोग शामिल होंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने बताया कि टीकाकरण के पहले चरण में हमने तय लक्ष्य को पूरा करने में अच्छा काम किया है और अब हम दूसरे चरण की तैयारियों में लगे हैं।स्वास्थ्य विभाग दूसरे चरण के टीकाकरण के लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार कर रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन का दूसरा डोज 13 फरवरी से देना शुरू किया जाएगा। इसलिए, पहले चरण को पूरा करने के बाद दूसरे चरण को शुरू करने की योजना है।
उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना काल में किया गया डोर-टू-डोर सर्वे का डेटा हमारे पास मौजूद है जिसकी मदद से हम टीकाकरण के लिए लाभार्थियों को आसानी से पंजीकृत कर पाएंगे।