भेल ने जीते दो राजभाषा पुरस्कार
On
भेल ने जीते दो राजभाषा पुरस्कार
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड की इलेक्ट्रॉनिक्स डिवीजन-बेंगलूरु स्थित इकाई को वार्षिक हिंदी हाउस जर्नल ‘भेल चंदन’ के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ प्रकाशित हाउस जर्नल’ के लिए प्रथम पुरस्कार और राजभाषा कार्यान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दूसरा पुरस्कार प्रदान किया गया है। उक्त पुरस्कारों का गठन बेंगलूरु नगर आधिकारिक भाषा कार्यान्वयन समिति (पीएसयू) द्वारा किया गया था।
इस अवसर पर शुभ्रा चतुर्वेदी, महाप्रबंधक (सब असेंबली) और नवीन चंद्र, एसडीजीएम (एचआर-राजभाषा) ने एमवी गौतम, सीएमडी-बीईएल और विजयलक्ष्मी बिदारी, आईएएस, नियंत्रक-यूआरएससी, इसरो की उपस्थिति में पुरस्कार प्राप्त किए।इससे पहले ईडीएन के कार्यकारी निदेशक एके जैन ने वर्चुअल माध्यम से समिति की बैठक में भाग लिया।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
04 Dec 2024 14:06:00
Photo: PixaBay