बेंगलूरु: एयरपोर्ट रोड पर कार दुर्घटना में 9 लोग घायल

बेंगलूरु: एयरपोर्ट रोड पर कार दुर्घटना में 9 लोग घायल

बेंगलूरु: एयरपोर्ट रोड पर कार दुर्घटना में 9 लोग घायल

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोत: PixaBay

राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। यहां रविवार सुबह बयातरायनपुरा फ्लाईओवर के पास एयरपोर्ट रोड पर एक के बाद एक दुर्घटनाओं के पश्चात केआईएएल रोड पर कुछ समय के लिए यातायात अवरुद्ध हुआ। हादसे में नौ लोग घायल हुए जबकि दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।

Dakshin Bharat at Google News
घटना सुबह करीब 7.15 बजे हुई जब हवाईअड्डे के रास्ते पर तीन कारें और हेब्बल जाने वाले दो अन्य लोगों का सामना लापरवाह बाइक सवारों से हुआ, जो इन चार में से एक चौपहिया वाहन से आगे निकलना चाहते थे।

इससे एक वाहन का ड्राइवर संतुलन खो बैठा और जब वह वाहन को दाईं ओर ले रहा था, इसी दौरान एक और तेज रफ्तार कार टकरा गई।

दो अन्य कारें विपरीत दिशा में चली गईं और इससे दुर्घटनाओं की एक शृंखला-सी बन गई। घटनास्थल पर मौजूद लोग घायलों की मदद के लिए आए और उपचार के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचाया।

इनमें से दो लाग कार के अंदर ही फंस गए थे। उन्हें स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। घटना के करीब घंटेभर बाद हेब्बल यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया। करीब आठ बजे तक यातायात को सुचारु किया गया। आसपास के इलाकों में घटना चर्चा में रही।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download