मुख्यमंत्री येडियुरप्पा दिल्ली में, अमित शाह से करेंगे मुलाकात

मुख्यमंत्री येडियुरप्पा दिल्ली में, अमित शाह से करेंगे मुलाकात

मुख्यमंत्री येडियुरप्पा दिल्ली में, अमित शाह से करेंगे मुलाकात

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा। फोटो स्रोत: सीएम का ट्विटर अकाउंट।

नई दिल्ली/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा रविवार सुबह यहां पहुंचे और उन्होंने कहा कि वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राज्य के राजनीतिक परिदृश्य तथा आगामी लोकसभा उपचुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने पर चर्चा करेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
मुख्यमंत्री ने हालांकि यह नहीं बताया कि क्या दोनों नेताओं के बीच राज्य में मंत्रिमंडल में बहुप्रतीक्षित फेरबदल पर भी चर्चा होगी। येडियुरप्पा ने दिल्ली पहुंचने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मैं कर्नाटक में राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करूंगा।’

उन्होंने कहा, ‘हाल ही में हमने बहुत व्यापक पैमाने पर ग्राम पंचायत चुनाव जीता। एक महीने के भीतर, हम दो संसदीय उपचुनाव और एक विधानसभा उपचुनाव का सामना करने जा रहे हैं। हमें उम्मीदवार तय करने हैं। हम इन सभी मुद्दों पर अमित शाह और अन्य प्रमुख नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।’

भाजपा नेता येडियुरप्पा ने कहा कि गृह मंत्री के साथ मुलाकात का समय तय है। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात का प्रयास करेंगे। राज्य में कोविड-19 के प्रसार पर रोक के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कर्नाटक में, कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है। हम पूरी सावधानी बरत रहे हैं।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News