चिरंजीवी सरजा को श्रद्धांजलि देते समय शोभा डे की एक गलती ने ट्विटर पर कराई किरकिरी

चिरंजीवी सरजा को श्रद्धांजलि देते समय शोभा डे की एक गलती ने ट्विटर पर कराई किरकिरी

चिरंजीवी सरजा को श्रद्धांजलि देते समय शोभा डे की एक गलती ने ट्विटर पर कराई किरकिरी

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कन्नड़ अभिनेता चिरंजीवी सरजा का रविवार को निधन हुआ तो देशभर में विभिन्न क्षेत्रों के चर्चित लोगों और अभिनेता के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर शोक प्रकट किया और श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान लेखिका शोभा डे की एक गलती ने काफी किरकिरी कराई। दरअसल लेखिका ने चिरंजीवी सरजा को श्रद्धंजलि देने के लिए ट्विटर पर एक पोस्ट डाली। इसमें उन्होंने चिरंजीवी सरजा के बजाय तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी कोनिडेला की तस्वीर पोस्ट कर दी।

हालांकि, उन्होंने कुछ मिनट बाद ही ट्वीट हटा दिया था लेकिन तब तक कई लोगों ने इस गलती को पकड़ लिया और उन्हें नसीहत दी कि पूरी जानकारी के साथ ही ट्वीट करना चाहिए।

शोभा डे ने ट्वीट किया था, ‘एक और चमकता सितारा… चला गया! बस ऐसे ही… कितना दुखद नुकसान! शोक संतप्त परिजन के प्रति संवेदना।’

हालांकि, यूजर्स ने उनके द्वारा की गई गलती की ओर ध्यान दिलाना जारी रखा। एक यूजर ने शोभा डे के लिए लिखा, ‘प्रिय बॉलीवुड सलेब्रिटी/जो भी हो, अगर आप हमारे अभिनेताओं को नहीं जानते हैं, तो कृपया ट्वीट न करें।’

एक यूजर ने ‘सुझाव देते हुए लिखा, ‘एक साधारण-सा गूगल सर्च आपकी मूर्खता को ढकने में कामयाब हो सकता है।’

वहीं, एक अन्य यूजर तो इससे भी आगे बढ़ते हुए माफी की मांग करने लगा। उसने ट्वीट किया, ‘शोभा डे को माफी मांगनी चाहिए।’ ‘वे उन्हें श्रद्धांजलि दे रही हैं जिनके बारे में जानती ही नहीं हैं।’

हास्य एवं व्यंग्य संबंधी ​ट्वीट करने वाले एक ट्विटर हैंडल ने शोभा डे के सामान्य ज्ञान का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘एक किटी पार्टी बुद्धिजीवी से लेटेस्ट।’ इसके अलावा, एक यूजर ने शोभा डे को सलाह दी कि उन्हें अब रिटायरमेंट ले लेना चाहिए।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News