मुख्यमंत्री के आवास कार्यालय तक पहुंचा कोविड-19 विषाणु
On
मुख्यमंत्री के आवास कार्यालय तक पहुंचा कोविड-19 विषाणु
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भले ही कोविड-19 विषाणु का प्रसार रोकने के लिए कर्नाटक और इसकी राजधानी बेंगलूरु में बेहद प्रभावी ढंग से काम किया गया लेकिन आखिरकार शुक्रवार को इस विषाणु के मुख्यमंत्री के आवास कार्यालय ‘कृष्णा’ तक पहुंचने की खबर आ गई। शुक्रवार को आई एक स्वास्थ्य रिपोर्ट में इस कार्यालय की एक महिला कर्मचारी के पति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। इसके बाद ‘कृष्णा’ को एक दिन के लिए बंद कर इसे पूरी तरह से सैनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
अधिकारियों ने बताया कि कृष्णा में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी दो दिनों से काम पर नहीं आई थीं। उनके पति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं लेकिन एहतियात के तौर पर पूरे मुख्यमंत्री आवास कार्यालय को सैनिटाइज कर दिया गया है। इसके कारण मुख्यमंत्री ने आज दिन भर सभी कागजी कार्रवाई और महत्वपूर्ण बैठकें विधानसौधा में ही पूरी कीं।Tags: