बेंगलूरु के निजी मेडिकल कॉलेज कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए देंगे 50 प्रतिशत बेड

बेंगलूरु के निजी मेडिकल कॉलेज कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए देंगे 50 प्रतिशत बेड

बेंगलूरु के निजी मेडिकल कॉलेज कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए देंगे 50 प्रतिशत बेड

प्रतीकात्मक चित्र

बेंगलूरु/भाषा। मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि बेंगलूरु में कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए सभी निजी मेडिकल कॉलेज करीब 4,500 बिस्तर देने को तैयार हैं।

सरकार कोविड-19 रोगियों का इलाज कर रहे निजी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को भी बीमा कवरेज में शामिल करने पर सहमत हो गई है।

उन्होंने कहा, ‘हमने उनसे चर्चा की और वे (निजी मेडिकल कॉलेज) राजी हो गए, उन्होंने 50 प्रतिशत बिस्तर और सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।’

उन्होंने कहा कि वे करीब 4,500 बिस्तर देने को राजी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उन्होंने (मेडिकल कॉलेज) कहा कि वे आने वाले दिनों में और बिस्तरों की व्यवस्था करने की कोशिश करेंगे।’

निजी अस्पताल सोमवार को मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद अपने 50 प्रतिशत, करीब 2,000 बिस्तर कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए देने को तैयार हो गए थे।

येडियुरप्पा ने कहा कि बीमा और अन्य सुविधाएं निजी डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ को मुहैया कराई जाएंगी।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'