जहां कोविड-19 के मामले नहीं, उन जिलों से लॉकडाउन हटाने के पक्ष में: येडियुरप्पा
On
जहां कोविड-19 के मामले नहीं, उन जिलों से लॉकडाउन हटाने के पक्ष में: येडियुरप्पा
बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य के उन जिलों से लॉकडाउन हटाने के पक्ष में है, जहां से कोविड-19 का कोई मामला सामने नहीं आया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि यह केन्द्र सरकार की मंजूरी पर निर्भर करेगा।
येडियुरप्पा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि राज्य के विधायकों के वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती होगी। अधिकारियों के अनुसार, राज्य के 30 जिलों में से 12 में कोविड-19 का एक भी मामला नहीं है। येडियुरप्पा ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री ने राज्य में स्थिति को देखते हुए निर्णय लेने को कहा तो, मेरा फैसला इन जिलों से लॉकडाउन हटाने का होगा।उन्होंने कहा कि इससे लोगों को अपना काम करने और जिले के अंदर आवाजाही की छूट होगी लेकिन एक जिले से दूसरे जिले में जाने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, ऐसा 14 अप्रैल के बाद प्रधानमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद ही किया जाएगा।
राज्य में बुधवार तक कोरोना वायरस के 181 मामले सामने आए थे। राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 28 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
स्वदेश लौटे डीके शिवकुमार, अमेरिकी दौरे को लेकर कही यह बात
17 Sep 2024 18:49:48
Photo: DKShivakumar.official FB Page