कर्नाटक उपचुनाव: सीएम येडियुरप्पा बोले- 15 में से 13 सीटें जीतेगी भाजपा

कर्नाटक उपचुनाव: सीएम येडियुरप्पा बोले- 15 में से 13 सीटें जीतेगी भाजपा

मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने दावा किया कि राज्य में 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को 13 सीटें मिलेंगी जबकि शेष दो सीटें कांग्रेस और जद (एस) को मिलेंगी।

Dakshin Bharat at Google News
कर्नाटक में पांच दिसंबर को हुए 15 सीटों के लिए उपचुनाव के नतीजें नौ दिसंबर को आएंगे। राज्य में सत्ता में बने रहने के लिए भाजपा को इनमें से कम से कम छह सीटें जीतना जरूरी है।

येडियुरप्पा ने कहा कि भाजपा 15 में से कम से कम 13 सीटें जीतेगी जबकि कांग्रेस और जद(एस) को एक-एक सीट से संतोष करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी अगले साढ़े तीन साल में राज्य का समग्र विकास करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विपक्षी कांग्रेस और जद (एस) सुचारू रूप से प्रशासन चलाने में उनकी मदद करेंगे।

येडियुरप्पा ने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और अगले विधानसभा चुनाव में कम से कम 150 सीटें जीतकर फिर से सत्ता में वापसी करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विपक्ष में ही रहेगी।

कांग्रेस और जद (एस) के 17 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने से खाली हुईं सीटों को भरने के लिए 15 सीटों पर उपचुनाव हुआ था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download