कर्नाटक: येडियुरप्पा सरकार ने टीपू जयंती समारोह रद्द किया

कर्नाटक: येडियुरप्पा सरकार ने टीपू जयंती समारोह रद्द किया

टीपू सुल्तान का एक चित्र

बेंगलूरु/भाषा। पूर्ववर्ती मैसूर साम्राज्य के 18वीं सदी के विवादित शासक टीपू सुल्तान की जयंती पर आयोजित होने वाले वार्षिक समारोह को कनार्टक की भाजपा सरकार ने मंगलवार को रद्द कर दिया। इस समारोह का आयोजन 2015 से हो रहा था।

Dakshin Bharat at Google News
बीएस येडियुरप्पा के नेतृत्व वाली नई सरकार ने सत्ता में आने के तीन दिन के भीतर यह आदेश पारित किया। एक दिन पहले ही राज्य विधानसभा में येडियुरप्पा की सरकार ने विश्वासमत हासिल किया था।

सिद्दरामैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने 2015 में टीपू जयंती के अवसर पर 10 नवंबर को वार्षिक समारोह के आयोजन की शुरुआत की थी और भाजपा एवं अन्य के विरोध के बावजूद एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जद (एस) की गठबंधन सरकार ने पिछले साल भी इसे जारी रखा था।

आदेश में कहा गया है कि विराजपेट के विधायक केजी बोपैया ने येडियुरप्पा को पत्र लिखकर राज्य के कन्नड़ एवं संस्कृति विभाग द्वारा टीपू जयंती के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले वार्षिक समारोहों को रद्द करने का अनुरोध किया। पत्र में उन्होंने ऐसे समारोह को लेकर विशेषकर कोडागू जिले में होने वाले विरोध की ओर ध्यान आकृष्ट किया।

वर्ष 2015 में इसके पहले आधिकारिक आयोजन के दौरान कोडागू जिले में व्यापक प्रदर्शनों और हिंसा में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ता कटप्पा की मौत हो गई थी। भाजपा और दक्षिणपंथी संगठन टीपू को ‘धार्मिक कट्टरपंथी’ बताते हुए जयंती समारोहों का कड़ा विरोध करते रहे हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download