परमेश्वर के विश्वासपात्र ने की आत्महत्या

परमेश्वर के विश्वासपात्र ने की आत्महत्या

सांकेतिक चित्र

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वर के विश्वासपात्र ने शनिवार को यहां कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। आयकर विभाग के अधिकारियों ने कुछ दिन पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री के आवास, कार्यालय और शिक्षा संस्थानों पर छापे मारे थे।

Dakshin Bharat at Google News
पुलिस ने बताया कि सुबह भारतीय खेल प्राधिकरण के मैदान के निकट एक पेड़ से रमेश को लटकता हुआ पाया। उन्होंने बताया कि रमेश रामनगर में मेल्लईहल्ली के रहने वाले थे। रमेश ने एक टाइपिस्ट के रूप में कांग्रेस के साथ अपना कार्य शुरू किया था और वे परमेश्वर के करीबी बन गए थे।

विभाग के अधिकारियों ने दो दिन पहले परमेश्वर के आवास, कार्यालय और सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में छापे मारे थे और रमेश से भी पूछताछ की थी। परमेश्वर ने कहा कि उन्होंने रमेश को साहसी बनने और स्थिति का निडरतापूर्वक सामना करने के लिए कहा था।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, पता नहीं उसने क्यों आत्महत्या कर ली। आज सुबह भी मैंने उससे बात की और निडर बने रहने को कहा था। इस बीच आयकर विभाग के अधिकारियों ने परमेश्वर को मंगलवार को उनके समक्ष पेश होने के लिए कहा है।

परमेश्वर ने बताया कि उन्होंने (आईटी अधिकारियों) उन्हें मंगलवार को बुलाया है। उन्होंने यहां कहा, इसलिए मैं मंगलवार को वहां जाऊंगा। कांग्रेस नेता ने बताया कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने उनसे कहा है कि कुछ छात्रों की शिकायतों के बाद छापे की कार्रवाई की गई थी।

उन्होंने छापों को कोई राजनीतिक रंग देने से इनकार करते हुए कहा कि वे आयकर अधिकारियों के निष्कर्षों का जवाब तैयार कर रहे है। आयकर विभाग ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा था कि उसने कर्नाटक में नौ अक्टूबर को एक प्रमुख व्यवसाय समूह के परिसरों पर छापे मारे थे और यह समूह कई शैक्षणिक संस्थानों का संचालन करता है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download