कर्नाटक के सियासी हालात पर बोले कुमारस्वामी- मैं इस्तीफा क्यों दूं?
कर्नाटक के सियासी हालात पर बोले कुमारस्वामी- मैं इस्तीफा क्यों दूं?
बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन 16 विधायकों के इस्तीफे के बाद सरकार पर खतरे के बादल मंडराने के बावजूद मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी इस्तीफा देने को तैयार नहीं हैं।
कुमारस्वामी ने इस्तीफे की तमाम अटकलों को खारिज करते हुए पत्रकारों से कहा, मैं इस्तीफा क्यों दूं? मुझे इस्तीफा देने की क्या जरूरत है?उन्होंने 2009-10 के उस वाकये की याद दिलाई, जब कुछ मंत्रियों सहित 18 विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तत्कालीन मुख्यमंत्री बीएस येड्डियुरप्पा का विरोध किया था, लेकिन उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया था।
कांग्रेस के दो और विधायकों के बुधवार को इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी बातचीत की। अभी तक 16 विधायक इस्तीफे सौंप चुके हैं।
अगर बागी विधायकों के इस्तीफे स्वीकार किए जाते हैं तो सत्तारूढ़ गठबंधन बहुमत गंवा सकता है। 224 सदस्यीय विधानसभा में अध्यक्ष को छोड़कर गठबंधन विधायकों की कुल संख्या 116 (कांग्रेस-78, जद (एस)-37 और बसपा-1) है।