येड्डीयुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

येड्डीयुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हुए येड्डीयुरप्पा।

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा ने शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल वजूभाई वाला ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में 76 साल के येड्डीयुरप्पा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में येड्डीयुरप्पा ने अकेले ही शपथ ली है।

Dakshin Bharat at Google News
राज्य में येड्डीयुरप्पा नीत भाजपा सरकार ऐसे समय बनी है जब तीन दिन पहले कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार गिर गई थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी द्वारा विधानसभा में पेश विश्वास मत प्रस्ताव 105 के मुकाबले 99 मतों से गिर गया था।

शुक्रवार की सुबह तेजी से बदले घटनाक्रम में येड्डीयुरप्पा ने राज्यपाल से मुलाकात करके सरकार का दावा पेश किया और उनसे उन्हें शुक्रवार को ही पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने का अनुरोध किया। इसके बाद राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्यौता दिया।

शपथ ग्रहण समारोह से पहले येड्डीयुरप्पा ने कहा कि वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से सलाह-मशविरा करने के बाद कैबिनेट के सदस्यों पर फैसला करेंगे। येड्डीयुरप्पा ने चौथी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। वे पिछली बार मई 2018 विधानसभा चुनावों के बाद मुख्यमंत्री बने थे लेकिन पद पर तीन दिन ही रह पाए।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

पहली बार खादी और ग्रामोद्योग का कारोबार 1 लाख 70 हजार करोड़ रु. के पार पहली बार खादी और ग्रामोद्योग का कारोबार 1 लाख 70 हजार करोड़ रु. के पार
खादी ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण का प्रतीक
जम्मू-कश्मीर: पर्यटकों को निशाना बनाकर किया गया आतंकी हमला
शक्ति दुबे ने सिविल सेवा परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया
गृह मंत्रालय ने आतिशी की सुरक्षा 'जेड' से घटाकर 'वाई' श्रेणी करने का निर्देश दिया
'शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण के लिए किसी जाति को अलग समूहों में वर्गीकृत नहीं किया जा सकता'
निशिकांत दुबे की टिप्पणी पर अगले हफ्ते सुनवाई के लिए उच्चतम न्यायालय सहमत
बेंगलूरु: कॉल सेंटर कर्मचारी पर हमला करने के आरोप में वायुसेना अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज