गणतंत्र दिवस पर फहराया जाएगा विशालकाय तिरंगा
गणतंत्र दिवस पर फहराया जाएगा विशालकाय तिरंगा
बेलगावी। भारतीय गणतंत्र दिवस के मौके पर शुक्रवार को बेलगावी शहरी विकास प्राधिकरण (बीयूडीए) परिसर में 80 गुण 120 फीट आकार का तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। इस झंडे को फहराने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्थानीय विधायक फिरोज एन सेठ ने 1.63 करोड़ रुपए की लागत से यह झंडा तैयार करवाया है और उनका मानना है कि इसे फहराए जाने से उनका एक पुराना सपना पूरा हो जाएगा। यही नहीं, इस झंडे के साथ ही इसके आस-पास की सजावट, प्रकाश व्यवस्था और अन्य सजावटी कामों के साथ ही यहां एक संग्रहालय भी बनाया जाएगा। इन कार्यों पर दो करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय आने का अनुमान जताया गया है। बेलगावी नगर निगम के आयुक्त शशिधर कुरेरा ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह झंडा फहराने के लिए 109 मीटर (लगभग 360 फीट) लंबा ध्वजस्तंभ भी स्थापित किया गया है, जो दक्षिण भारत के सबसे लंबे ध्वजस्तंभों में से एक है।
कुरेरा ने बताया कि यह ध्वजस्तंभ डेढ़ एकड़ जमीन पर बनाया गया है। इसे बेलगावी आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा। यहां रिमोट कंट्रोल के जरिए ध्वज फहराया जा सकेगा और साथ ही तिरंगे को स्तंभ से उतारा भी जा सकेगा। इसके उद्घाटन के लिए विधायक सेठ मुख्यमंत्री सिद्दरामैया के संपर्क में हैं्। कुरेरा ने बताया कि इसके साथ ही एक इनडोर बैडमिंटन कोर्ट, तीन स्विमिंग पूल और एक क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन भी जल्दी ही मुख्यमंत्री से करवाया जाएगा।