कर्नाटक की तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों के लिए उप चुनाव 3 नवम्बर को

कर्नाटक की तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों के लिए उप चुनाव 3 नवम्बर को

मतदान

बेंगलूरु/नई दिल्ली/वार्ता। कर्नाटक की तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव तीन नवम्बर को होगा और मतगणना 6 नवम्बर को होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने यहां शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कर्नाटक में शिमोगा, बेल्लारी (अनुसूचित जनजाति) और मंड्या लोकसभा तथा रामनगरम और जामखंडी विधानसभा सीटें खाली हैं।

Dakshin Bharat at Google News
इन सीटों के लिए उपचुनाव 3 नवम्बर तथा मतगणना 6 नवम्बर को होगी। उन्होंने कहा कि उप चुनाव के लिए अधिसूचना 9 अक्टूबर को की जाएगी जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी।

इन सीटों के लिए नामांकन पत्र 16 अक्टूबर तक दायर किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्टूबर को होगी तथा 20 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन चुनावों के लिए समूची प्रक्रिया 8 नवम्बर तक पूरी करनी होगी। रावत ने कहा कि इन चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और नई वीवी पैट मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा।

ये भी पढ़िए:
– बैंक मैनेजर का कारनामा: अमीरों के खातों से रकम निकाल गरीबों को भेजी, बांट दिए करोड़ों
– राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मप्र में क्या है सीटों का गणित और कौन बिगाड़ सकता है चुनावी बिसात?
– इन 5 राज्यों में बज गया चुनावी बिगुल, जानिए कहां कब होगा मतदान
– बंदर को बस चलाना सिखा रहा था ड्राइवर, वायरल हुआ यह वीडियो
– क्या राजस्थान में तीसरे मोर्चे के नाम पर सियासी जुगलबंदी कांग्रेस को पहुंचाएगी नुकसान?

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download