भ्रष्टाचार बढने के लिए सिद्दरामैया जिम्मेदार : शेट्टर

भ्रष्टाचार बढने के लिए सिद्दरामैया जिम्मेदार : शेट्टर

हुब्बल्ली। विधानसभा मंे विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने शनिवार को आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और इसके लिए मुख्यमंत्री सिद्दरामैया जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि सिद्दरामैया के नेतृत्व में सर्वाधिक भ्रष्टाचार वाले राज्यों की सूची में कर्नाटक पहले पायदान पर आ गया है। एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बात करते हुए शेट्टर ने कहा कि न सिर्फ भ्रष्टाचार के लिए बल्कि राज्य में शासन की असफलता के भी सिद्दरामैया ही जिम्मेदार हैं। शेट्टर ने कहा कि पुलिस उप महानिरीक्षक (जेल) डी. रुपा ने जो रिपोर्ट सौंपी है वह इसे साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत है कि राज्य मंे किस स्तर तक भ्रष्टाचार बढा है। उन्होंने कहा कि रुपा की रिपोर्ट से यह साबित होता है कि किस प्रकार राज्य की जेलें दोषियों के लिए जन्नत बन गई हैं जिसका कारण जेल के भ्रष्ट अधिकारी हैं। उन्होंने आग्रह किया कि डी. रुपा की रिपोर्ट के आधार पर कि किस प्रकार परपन्ना अग्रहारा जेल में अनियमितताएं बढी हैं, सिद्दरामैया को तत्काल पूरे मामले की न्यायिक जांच का आदेश देना चाहिए।

Dakshin Bharat at Google News
बेंगलूरु। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता जगदीश शेट्टर ने शनिवार को परपन्ना अग्रहारा सेंट्रल जेल में अन्नाद्रमुक नेता शशिकला को विशेष सुविधाएं देने के लिए कथित रिश्वतखोरी मामले की न्यायिक जांच की मांग की। उन्होंने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा इस घटना के बारे में जनता को जागरूक करेगी। राज्य में इस प्रकार के भ्रष्टाचार के मामले लगातार आम होते जा रहे हैं। राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री रहे वरिष्ठ भाजपा नेता आर अशोक इस पत्रकार वार्ता में शेट्टर के साथ मौजूद थे। उन्होंने शेट्टर की बात का समर्थन करते हुए कहा कि पुलिस महानिदेशक (जेल) सत्यनारायण राव को दो करो़ड रुपए की रिश्वत देेने के बारे में मौखिक आरोप नहीं लगाया गया है। यह आरोप वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डी. रूपा की रिपोर्ट का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस गंभीर मुद्दे की जांच का जिम्मा पूर्व आईएएस अधिकारी विनय कुमार को सौंपा है लेकिन उनकी जांच से मामले का पूर्ण खुलासा नहीं हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ परपन्ना अग्रहारा ही नहीं, बेलगावी के हिंडलगा केंद्रीय कारागार में भी मादक पदार्थों के सेवन के मामले सामने आए हैं। उन जेेलों में मूंगफली की पुि़डया में छिपाकर गांजा पहुंचाया जाता है। एक जेलर ने शुक्रवार को ही इस अवैध गतिविधि का पता लगाया है। इन सभी मामलों की विस्तृत जांच की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि पुलिस उप महानिरीक्षक (कारा) डी. रूपा ने अपनी एक रिपोर्ट में अन्नाद्रमुक नेता शशिकला और फर्जी स्टांप पेपर घोटाले के मास्टरमाइंड अब्दुल करीम तेलगी को परपन्ना अग्रहारा सेंट्रल जेल में नियमों को ताक पर रखकर दी जा रही सुविधाओं का पर्दाफाश किया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

तेरापंथ समर्पण, सेवा, समन्वय का साकार रूप: मुनि मोहजीतकुमार तेरापंथ समर्पण, सेवा, समन्वय का साकार रूप: मुनि मोहजीतकुमार
चेन्नई/दक्षिण भारत। यहां जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, किलपॉक के तत्वावधान में '266वं तेरापंथ स्थापना दिवस’ भिक्षु निलयम के महाश्रमणम् हॉल...
गुरु के बिना जीवन शुरू ही नहीं हो सकता: आचार्यश्री प्रभाकरसूरी
सद्गुरु का संयोग जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य: आचार्यश्री विमलसागरसूरीश्वर
प्राकृतिक खेती और स्वस्थ भारत
केंद्र आईटीआई लि. को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने की रणनीति पर कर रहा काम: ज्योतिरादित्य सिंधिया
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ज़रदारी की जाने वाली है कुर्सी!
अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा भारत