भाजपा के ‘जनसंपर्क अभियान’ का शुभारम्भ
भाजपा के ‘जनसंपर्क अभियान’ का शुभारम्भ
टुमकूरु। कर्नाटक भाजपा ने गुरुवार को राज्य में गंभीर सूखे की स्थिति को जानने और आम नागरिकों की समस्याओं को हल करने में सत्तारु़ढ कांग्रेस सरकार की विफलता का खुलासा करने के लिए ३६ दिवसीय ’’जनसंपर्क अभियान’’ का शुभारंभ किया। अभियान की शुरुआत करने से पूर्व भाजपा नेताओं ने सिद्दगंगा मठ के शिवकुमार स्वामीजी से आशीर्वाद लिया। इससे पहले सभी नेताओं ने एक दलित के घर पर नाश्ता किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री एच एन अनंत कुमार ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि अभियान के दौरान पार्टी नेता दलितों के घर जाएंगे और रो़जाना नाश्ता करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे। भाजपा के राज्य अध्यक्ष बी एस येड्डीयुरप्पा ने घोषणा की थी कि वह अभियान के दौरान प्रत्येक जिला मुख्यालय में जनसभा आयोजित कर सत्तारू़ढ कांग्रेस सरकार की खामियों का पर्दाफाश करेंगे और जनता के बीच एकता पैदा करेंगे। इस अवसर पर बीएस येड्डीयुरप्पा के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी मुरलीधर राव, विधानसभा में नेता विपक्ष जगदीश शेट्टर, विधान परिषद् में भाजपा नेता केएस ईश्वरप्पा, केंद्रीय मंत्री एचएन अनंत कुमार, डीवी सदानंद गौ़डा, पूर्व मंत्री सीटी रवि भी उपस्थित थे। ३६ दिनों के इस अभियान का समापन विजयापुरा में होगा।