‘किंगमेकर’ ही रहूंगा, ‘किंग’ नहीं : चंद्रबाबू नायडु

‘किंगमेकर’ ही रहूंगा, ‘किंग’ नहीं : चंद्रबाबू नायडु

विजयवा़डा/वार्ताआंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिये जाने के कारण केंद्र में सत्तारू़ढ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से नाता तो़ड चुके राज्य के मुख्यमंत्री एवं तेलुगुदेशम पार्टी प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने स्पष्ट किया है कि २०१९ के आम चुनाव में वह ’’किंगमेकर’’ होंगे, न कि ’’किंग।’’स्थानीय सिद्धार्थ इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान पर तीन दिनों तक चले पार्टी के वार्षिक सम्मेलन ’’महानाडु’’ के कल समापन के बाद दिल्ली के मीडियाकर्मियों से अलग से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री बनने की उनकी कोई निजी तमन्ना नहीं है। उन्होंने कहा, हम एक जिम्मेदार पार्टी हैं। मेरी कोई निजी तमन्ना (प्रधानमंत्री बनने की) नहीं है। मैंने पहले भी गठबंधन की दो सरकारें बनवाने में मदद की थी, लेकिन कभी उसके बदले कुछ नहीं मांगा। इस बार भी हम ’’किंगमेकर’’ ही बनेंगे, ’’किंग’’ नहीं। उन्होंने कहा कि २०१९ के लोकसभा चुनावों में ’’जुमलेबाज’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने की उम्मीदों पर पानी फेरने में दक्षिण भारतीय क्षेत्रीय दलों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि मोदी सरकार की कथनी और करनी में भारी अंतर है।नायडू ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य दर्जा न दिये जाने को लेकर केंद्र सरकार को आ़डे हाथों लेते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा प्रदेश की मांग को नजरंदाज करके दक्षिण भारतीय राज्यों में भाजपा के प्रवेश का बेहतरीन मौका गंवा दिया। तेदेपा प्रमुख ने भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ मोदी के अभियान को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की ईमानदार नेता की छवि कर्नाटक चुनावों में पूरी तरह धूमिल हो चुकी है। भाजपा ने कर्नाटक चुनाव में भ्रष्ट उम्मीदवारों को मौका दिया। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारतीय राज्य मोदी सरकार से बहुत ही नाराज हैं और केंद्र में अगली सरकार क्षेत्रीय दलों के गठबंधन की होगी। नायडू ने कहा, क्षेत्रीय दल कांग्रेस और भाजपा दोनों से ल़डने के लिए एक साथ आयेंगी। यदि आप इतिहास खंगालेंगे तो आपको खुद पता चल जायेगा कि दोनों राष्ट्रीय दल गैर-जिम्मेदार रहे हैं। हमें दोनों के साथ ल़डना है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

अमेरिका-कर्नाटक के बीच 'सिस्टर सिटी' कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव रखा: प्रियांक खरगे अमेरिका-कर्नाटक के बीच 'सिस्टर सिटी' कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव रखा: प्रियांक खरगे
बेंगलूरु में दूतावास की स्थापना से कन्नड़िगाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
आज की कांग्रेस में देशभक्ति की आत्मा दम तोड़ चुकी है: मोदी
'आप' ने अरविंद केजरीवाल के लिए सरकारी आवास की मांग की
उत्तराखंड: दंगों या विरोध प्रदर्शनों के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को पहुंचाया नुकसान तो होगी वसूली
लेबनान में जो वॉकी-टॉकी फटे, उन्हें बनाने वाली कंपनी ने किया बड़ा खुलासा
इजराइल ने लेबनान में 1,000 से ज्यादा तैयार रॉकेटों को तबाह किया
सुधारों की ओर बड़ा कदम