हैदराबाद: ओवैसी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर सकते हैं अजहरूद्दीन

हैदराबाद: ओवैसी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर सकते हैं अजहरूद्दीन

azharuddin and owaisi

हैदराबाद/भाषा। यदि तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस की योजना के अनुरूप चीजें आगे बढ़ती हैं तो हैदराबाद लोकसभा सीट पर एआईएमआईएम प्रमुख असदु्द्दीन ओवैसी के खिलाफ पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इस सीट के दिए प्रदेश कांग्रेस की पहली पसंद हैं।

Dakshin Bharat at Google News
दरअसल, प्रदेश कांग्रेस ने तेलंगाना में सभी 17 लोकसभा सीटों के दिए अपने उम्मीदवारों का चयन कर लिया है। क्रिकेटर से नेता बने 56 वर्षीय अजहरूद्दीन को राज्य में सात दिसंबर 2018 को हुए विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया गया था। वह इसी शहर के निवासी भी है। शुरुआती खबरों में कहा गया था कि वह मई में होने वाले लोकसभा चुनाव में सिकंदराबाद से चुनाव लड़ना चाहते हैं।

यह सीट अभी भाजपा नेता बंडारू दत्तात्रेय के पास है। लेकिन अब यह संभावना नजर नहीं आती कि उन्हें (अजहरूद्दीन) को वहां से लड़ने की मंजूरी मिलेगी। बहरहाल, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या अजहरूद्दीन हैदराबाद सीट से लड़ना चाहते हैं या नहीं, जो एआईएमआईएम का ग़ढ है और उसका प्रतिनिधित्व तीन बार से ओवैसी कर रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या अजहरूद्दीन अब भी इस दौड़ में हैं, पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, यदि पार्टी आलाकमान उनसे हैदराबाद से लड़ने को कहती है तो वह ऐसा करेंगे।

वहीं, सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पहले ही यह स्पष्ट कर चुकी है कि वह हैदराबाद सीट पर ओवैसी का समर्थन करेगी। गौरतलब है कि 2009 के लोकसभा चुनाव में उप्र के मुरादाबाद सीट से अजहरूद्दीन जीते थे लेकिन २०१४ में वह राजस्थान के टोंक-माधोपुर सीट से हार गए थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download