तेलंगाना में बारिश के लिए कराया गधे का विवाह!

तेलंगाना में बारिश के लिए कराया गधे का विवाह!

लोग बारिश के लिए टोटकों का सहारा ले रहे हैं।

हैदराबाद/भाषा। ‘कमजोर’ मानसून के कारण बारिश की कमी से जूझ रहे लोग इंद्रदेव की कृपा पाने के लिए टोटकों का सहारा लेने से भी पीछे नहीं हट रहे। ऐसे ही एक टोटके के तहत यहां लोगों ने दो गधों का विवाह कराया।

Dakshin Bharat at Google News
बोवनपल्ली के नल्ला पोचम्मा मंदिर में दो दिन पहले यह विवाह कराया गया। इस शादी में बैंड-बाजे और आतिशबाजी के साथ-साथ नाच-गाना भी हुआ। ‘दूल्हे’ और ‘दुल्हन’ के नए कपड़े पहनाकर सजाया गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून जून के दूसरे सप्ताह में पूरी तरह आ चुका है पर यह अब तक ‘कमजोर’ बना हुआ है।

लोगों का मानना है कि इस टोटके के कारण चार साल पहले खूब बारिश हुई थी। इस बार भी ऐसा ही होगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download