स्वस्थ तन-मन के सूत्र सिखाने के लिए ऑनलाइन संगीत व योग कार्यक्रम करेगा ईशा
On
स्वस्थ तन-मन के सूत्र सिखाने के लिए ऑनलाइन संगीत व योग कार्यक्रम करेगा ईशा
कोयंबटूर/दक्षिण भारत। ईशा ने घोषणा की है कि वह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अग्रदूत के रूप में शनिवार शाम 6 बजे एक लाइव ऑनलाइन संगीत और योग कार्यक्रम का आयोजन करेगा। इसका सीधा प्रसारण ईशा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और सधगुरु तमिल चैनल पर किया जाएगा।
90 मिनट के इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध संगीतकार पद्मश्री डॉ. सिरकाझी शिवचिदंबरम, कलैमामणि गायत्री गिरीश और अनुषा त्यागराजन शामिल होंगे। अन्य कलाकारों में मैंडोलिन जोड़ी यूपी राजू और नागमणि राजू शामिल हैं। उनके अलावा नेवेली के वायलिन वादक एस राधाकृष्ण; कदम संगीत के राजारमन और मृदंगम संगीत के एन रामकृष्णन शिरकत करेंगे।इस कार्यक्रम में सधगुरु द्वारा योग दिवस के बारे में एक संक्षिप्त भाषण और उसके बाद ‘सिंह क्रिया’ का प्रदर्शन भी होगा। सधगुरु द्वारा विशेष रूप से प्रतिरोधक क्षमता को सशक्त करने के लिए तैयार किए गए इस तीन मिनट के योगाभ्यास ने व्यापक वैश्विक लोकप्रियता हासिल की है।
इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को कोरोना के कारण तनाव और भय से उबरने में मदद करना है। साथ ही तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए सरल अभ्यास सीखना है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
भारतीय एयरोस्पेस मेडिसिन सोसायटी के 63वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन हुआ
06 Dec 2024 14:59:39
हाई एल्टीट्यूड फिजियोलॉजी जैसे विषयों पर वैज्ञानिक विचार-विमर्श किया गया