तत्काल ऋण मुहैया कराने वाला ऐप चलाने के मामले में दो चीनी समेत 4 लोग गिरफ्तार

तत्काल ऋण मुहैया कराने वाला ऐप चलाने के मामले में दो चीनी समेत 4 लोग गिरफ्तार

तत्काल ऋण मुहैया कराने वाला ऐप चलाने के मामले में दो चीनी समेत 4 लोग गिरफ्तार

प्रतीकात्मक चित्र

चेन्नई/भाषा। चेन्नई में कथित रूप से तत्काल ऋण मुहैया कराने वाला ऐप चलाने को लेकर दो चीनी नागरिकों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Dakshin Bharat at Google News
पुलिस ने कहा कि यहां दाखिल शिकायत के आधार पर की गई जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी चीन से काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि दो भारतीय बेंगलूरु से कॉल सेंटर चला रहे थे और उन्होंने लोगों को ऑनलाइन माध्यम से तत्काल ऋण मुहैया कराने के लिए 100 से अधिक लोगों को काम पर रखा था।

पुलिस ने कहा कि हर कर्मचारी को एक सप्ताह में कम से कम 10 लोगों को तत्काल ऋण मुहैया कराने का काम दिया जाता था और ऐसा नहीं करने पर उन्हें काम से हटाने की धमकी दी जाती थी।

चीनी नागरिक दो भारतीयों की मदद से कॉल सेंटर चला रहे थे। चेन्नई के पुलिस आयुक्त महेश कुमार अग्रवाल के अनुसार, सभी को 31 दिसंबर, 2020 से 1 जनवरी, 2021 के बीच बेंगलूरु से गिरफ्तार किया गया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

47वें फ्लाइट टेस्ट कोर्स को अधिकारियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पूरा किया 47वें फ्लाइट टेस्ट कोर्स को अधिकारियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पूरा किया
औपचारिक समापन समारोह 'सुरंजन दास डिनर' के साथ संपन्न हुआ
उप्र एटीएस ने जासूसी और पाकिस्तान से संबंध के शक में 2 लोगों को गिरफ्तार किया
यहां रहकर अमेरिकी नागरिकों को लगा रहे थे चूना, आंध्र पुलिस ने 33 लोगों को गिरफ्तार किया
धाराप्रवाह तमिल बोलने वाले सिंगापुर के मंत्री ने युवाओं से किया यह आह्वान
छत्तीसगढ़: पुलिस ने बताया- ढेर हुए नक्सलियों पर था 3.33 करोड़ रु. का इनाम
ज्ञानशाला बन गई है संस्कारों की पाठशाला: मुनिश्री पुलकितकुमार
फोर्ब्स सूची: केरल ग्रामीण बैंक को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बैंकों में स्थान मिला