इलाज के बाद निगेटिव आई 5 महिलाओं की कोरोना रिपोर्ट, उपहार में मिली फलों की टोकरी
On
इलाज के बाद निगेटिव आई 5 महिलाओं की कोरोना रिपोर्ट, उपहार में मिली फलों की टोकरी
वेल्लोर (तमिलनाडु)/भाषा। कोरोना वायरस से संक्रमित पांच महिलाओं को इलाज के बाद मंगलवार को यहां के एक सरकारी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और घर लौटते समय उन्हें फलों की टोकरी भेंट की गई।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन महिलाओं के नमूने नकारात्मक रहे। इनमें से चार महिलाएं वेल्लोर की निवासी हैं जबकि एक महिला पड़ोस के तिरुपत्तुर जिले की हैं। उनका इलाज अडुकंपामराई राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा था।वेल्लोर के जिला कलेक्टर ए षनमुगा सुंदरम ने उनके ठीक हो जाने पर खुशी जाहिर की और उन्हें फलों की टोकरी भेंट की। उन महिलाओं को एम्बुलेंस से घर भेजा गया।
अधिकारियों ने बताया कि ठीक हो गईं महिलाओं से कहा गया है कि वे कम से कम 14 दिनों तक अपने घरों में रहें और स्वच्छता का ध्यान रखें।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
लेबनान में पेजर के बाद अब वॉकी-टॉकी उपकरण फटे, सैकड़ों लोग चपेट में आए
18 Sep 2024 22:10:27
Photo: PixaBay