इरफान पठान ने की मोची की मदद, मिली तारीफ

इरफान पठान ने की मोची की मदद, मिली तारीफ

इरफान पठान ने की मोची की मदद, मिली तारीफ

चेन्नई/दक्षिण भारत। भारतीय टेस्ट और वन डे क्रिकेट टीम के फास्ट बोलर रहे इरफान पठान को चेन्नई में जूते ठीक करने वाले आर भास्करन की मदद करने के लिए काफी प्रशंसा मिल रही है। आईपीएल के स्थगित होने के कारण आर भास्करन काफी संकट में चल रहे थे। भास्करन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ऑफिशियल तौर पर जुड़े हुए हैं। जब आईपीएल होता है तो वह टीम के खिलाड़ी और अधिकारियों के लिए काम करते हैं। वर्ष 1993 से वह हर अंतरराष्ट्रीय मैच देख रहे हैं। वह मैचों के दौरान मैच के ऑफिशियल एरिया के बाहर अपना वर्क स्टेशन लगाते हैं। कोरोना वायरस की वजह से इस तरह छोटे-मोटे काम करने वालों के लिए आर्थिक संकट पैदा हो गया है और आईपीएल नहीं होने की वजह से भास्करन और उनके परिवार को काफी मुश्किल हालात का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इरफान पठान उनकी मदद के लिए सामने आए हैं।

Dakshin Bharat at Google News
भास्करन के बारे में जानने के बाद इरफान पठान ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के रौनक कपूर से भास्करन का नंबर मांगा। इसके बाद इरफान ने उन्हें 25,000 रुपए दिए। बाएं हाथ के इस ऑल राउंडर ने अपना नाम उजागर न करने का भी आग्रह किया। रौनक कपूर ने अपने ट्वीट में इस बात का खुलासा किया है। भास्करन ने एक अखबार से कहा, पिछले सप्ताह इरफान पठान ने मुझे 25 हजार रुपए दिए। मैंने परिवार के लिए इस पैसे से सामान खरीदा, क्योंकि काम बिल्कुल नहीं था। मैंने वह पैसा लिया है, लेकिन मुझे वह पैसा वापस करना है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं कैसे अपने परिवार का गुजारा करूंगा। खासतौर पर यदि क्रिकेट जल्दी नहीं लौटा। उधर, स्टार स्पोर्ट्‌स के अनंत त्यागी ने बताया, यह पहला मौका नहीं है, जब पूर्व ऑल राउंडर ने किसी जरूरतमंद की मदद की है। वर्ष 2019 में वीवीएस लक्ष्मण और आकाश चोपड़ा के साथ इरफान ने रसोई घर में काम करने वाले एक स्टाफ की मदद की थी, क्योंकि उनकी बेटी बहुत बीमार थी। इनके द्वारा दिया गया पैसा एक ही दिन में उसके पास पहुंच गया था। इरफान पठान के इस काम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download