तमिलनाडु में 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

तमिलनाडु में 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

तमिलनाडु में 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोत: PixaBay

चेन्नई/भाषा। तमिलनाडु में 12वीं कक्षा की मार्च में हुई परीक्षाओं के नतीजे बृहस्पतिवार को घोषित किए गए जिनमें 92.3 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की। लड़कियों ने पांच प्रतिशत से अधिक के उत्तीर्ण प्रतिशत के अंतर से एक बार फिर लड़कों से बाजी मारी।

Dakshin Bharat at Google News
12वीं कक्षा की परीक्षाएं दो से 24 मार्च तक हुई थीं। कुल 7,79,931 छात्र-छात्राओं ने परीक्षाएं दी थीं। सरकारी परीक्षा निदेशालय (डीजीई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सभी जिलों में तिरुपुर शीर्ष पर रहा जहां 97.12 प्रतिशत छात्र पास हुए।

कुल पास प्रतिशत पिछले साल के मुकाबले बेहतर रहा। पिछले साल 91.3 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे। इस साल भी लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी। 94.80 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुईं जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.41 रहा।

लड़कियों और लड़कों के बीच पास होने का अंतर 5.39 प्रतिशत रहा। तिरुपुर के अलावा इरोड (96.99 प्रतिशत) और कोयंबटूर (96.39 प्रतिशत) भी शीर्ष पर रहे। डीजीई ने बताया कि 62 कैदियों ने भी परीक्षाएं दी थी और उनमें से 50 पास हुए।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?