द्रमुक विधायक ने की प्रधानमंत्री की प्रशंसा, पार्टी ने निकाला
On
द्रमुक विधायक ने की प्रधानमंत्री की प्रशंसा, पार्टी ने निकाला
चेन्नई/भाषा। द्रमुक विधायक कु. का. सेल्वम द्वारा भाजपा की प्रशंसा करने के बाद पार्टी ने उनकी प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर दी है।
पार्टी ने कहा कि ‘अनुशासनहीनता’ के लिए पांच अगस्त को विधायक को निलंबित किए जाने के समय कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था जिसका जवाब स्वीकार करने लायक नहीं है।द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, उन्होंने जो जवाब दिया वह स्वीकार करने लायक नहीं था, इसलिए उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से निष्कासित किया जाता है। पार्टी से निकाले जाने पर सेल्वम ने कहा कि वह इस मसले पर अपने वकीलों से सलाह लेने के बाद प्रतिक्रिया देंगे।
बता दें कि हाल में सेल्वम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की थी और दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। सेल्वम यहां स्थित भाजपा मुख्यालय ‘कमललायम’ भी गए थे और उन्होंने द्रमुक में ‘वंशवाद’ का आरोप लगाया था।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
एसएम कृष्णा मेरे लिए पिता तुल्य थे: डीके शिवकुमार
10 Dec 2024 18:29:02
कहा- 'एसएम कृष्णा ने रखी थी 'नव कर्नाटक' की नींव'