सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत अनेक कार्यक्रम किए बैंक ऑफ इंडिया ने

सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत अनेक कार्यक्रम किए बैंक ऑफ इंडिया ने

चेन्नई/दक्षिण भारत।  यहां चेन्नई अंचल के बैंक ऑफ इंडिया द्वारा गत 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंचल की विभिन्न शाखाओं, कार्यालयों द्वारा अनेक कार्यक्रम किए गए। इस वर्ष इस सप्ताह की थीम ‘ईमानदारी-एक जीवन शैली’ थी। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच नैतिकता और ईमानदारी को बढ़ावा देना था। इसके लिए जन-जन के बीच ईमानदारी का संदेश फैलाने के लिए कई कार्यक्रम किए गये। आंचलिक प्रबंधक बीवीएस अच्चुत राव की अगुवाई में भ्रष्टाचार निवारण व सतर्कता जागरूकता के उद्देश्य से एर्रबालु स्ट्रीट पर पैदल यात्रा निकाली गई। आईलैंड ग्राउन्ड के केंद्रीय विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए ईमानदारी-एक जीवन शैली विषय पर निबंध प्रतियोगिता की गई। ग्रामीण शाखाओं के द्वारा गांव में जाकर ग्राम सभाएं की गई। इस बीच बैंक के स्टाफ सदस्यों को सतर्कता संबंधी जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से अंचल कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस उप-अधीक्षक, सतर्कता एवं भ्रष्टाचार विरोधी इकाई, चेन्नई, आर श्रीनिवासपेरुमल की उपस्थित में एक संगोष्ठी की गई।
जिसमें उन्होंने वर्तमान दौर में उपलब्ध भ्रष्टाचार विरोधी संसाधनों पर चर्चा की। इस सप्ताह के दौरान चेन्नई मेट्रो रेलवे स्टेशन, हाइकोर्ट मेट्रो स्टेशन, बैंक के विभिन्न एटीएम, बैंक के परिसर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह संबंधी बैनर प्रदर्शित किए गए। चेन्नई में बसंत नगर के लिए इलिओट बीच पर वॉकाथॉन और कार रैली का आयोजन किया गया और लोगों के बीच पम्पफ्लेट्स और ब्रोशर बांटे गए। सतर्कता जागरूकता कार रैली बैंक के उपआंचलिक प्रबंधक, रा. श्रीधर की अगुवाई में की निकाली गई। इस अवसर पर बैंक के अधिकारी संघ, यूनियन, एस सी एसटी ओबीसी यूनियन के सदस्य एवं स्टाफ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

लेबनान में पेजर के बाद अब वॉकी-टॉकी उपकरण फटे, सैकड़ों लोग चपेट में आए लेबनान में पेजर के बाद अब वॉकी-टॉकी उपकरण फटे, सैकड़ों लोग चपेट में आए
Photo: PixaBay
लेबनान में पेजर धमाकों के बाद सैकड़ों लोगों की हालत गंभीर, बढ़ेगी इजराइल से तनातनी!
सिद्दरामय्या का दावा- 'जल्द ही केंद्र में बनेगी इंडि गठबंधन की सरकार'
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशें मंत्रिमंडल ने स्वीकार कीं: अश्विनी वैष्णव
लेबनान में एकसाथ कैसे फटे हजारों पेजर, साइबर हमले का यह स्वरूप कितना घातक?
मोसाद की खतरनाक योजना, कैसे पेजर पर एक संदेश के बाद धमाकों से दहला लेबनान?
लेबनान में पेजर धमाकों से हर कोई हैरान, भड़का ईरान