पति ने यूट्यूब वीडियो देखकर कराया प्रसव, महिला की मौत

पति ने यूट्यूब वीडियो देखकर कराया प्रसव, महिला की मौत

शिशु.. प्रतीकात्मक चित्र

वीडियो में सबकुछ जितना आसान लग रहा था, असल में वैसा नहीं था। प्रसव के दौरान महिला की तबीयत बिगड़ गई। पति इसके लिए तैयार नहीं था। न तो उनके पास आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल होने वाले उपकरण थे और न ही उनके बारे में कोई जानकारी।

तिरुपुर। इंटरनेट का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है, बशर्ते यह समझदारी से किया जाए। सूझबूझ के बिना इंटरनेट का इस्तेमाल मुसीबत ला सकता है। कुछ ऐसा ही तमिलनाडु के तिरुपुर में एक महिला के साथ हुआ है। उस महिला की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, महिला गर्भवती थी। जब बच्चे के जन्म का समय नजदीक आया तो उसके पति ने यूट्यूब का एक वीडियो देखकर खुद ही प्रसव कराने के लिए तैयारी कर ली। यही नहीं, उसने अपने दो दोस्तों की भी मदद ली।

Dakshin Bharat at Google News
इनमें से​ किसी के पास भी चिकित्सा का कोई प्रमाण पत्र या अनुभव नहीं था। बाद में प्रसव संबंधी जटिलताओं के कारण महिला की मौत हो गई। 28 वर्षीया महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। वह एक निजी विद्यालय में अध्यापिका थी। उसका पति कपड़ा निर्माण से जुड़ी एक कंपनी में काम करता है। उनकी पहली संतान एक लड़की है, जिसकी उम्र करीब तीन साल है। लड़की का जन्म अस्पताल में हुआ था, लेकिन इस बार महिला चाहती थी कि दूसरे बच्चे का जन्म घर में हो।

जानकारी में यह भी सामने आया है कि महिला की सहेली ने कुछ दिनों पहले घर में ही बच्चे को जन्म दिया था। इसके बाद वह चाहती थी कि उसका प्रसव घर में हो। महिला और उसके पति ने इसके लिए यूट्यूब की मदद ली। प्रसव संबंधी कई वीडियो देखे और उसके आधार पर ही पूरी तैयारी की।

वीडियो में सबकुछ जितना आसान लग रहा था, असल में वैसा नहीं था। प्रसव के दौरान महिला की तबीयत बिगड़ गई। पति इसके लिए तैयार नहीं था। न तो उनके पास आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल होने वाले उपकरण थे और न ही उनके बारे में कोई जानकारी। ऐसे में महिला की हालत लगातार खराब होती गई और उसने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़िए: 
– महागठबंधन की तीन कमजोर कड़ियां
– अर​बपति निवेशक बोले- ‘दोबारा सत्ता में आएगी भाजपा, मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री’
– आॅनलाइन आॅर्डर देकर मंगवाया सोने का सिक्का, पार्सल खोला तो होश उड़ गए!

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download