शरारती तत्वों की करतूत: गर्भवती हथिनी को पटाखे भरकर खिलाया अनानास, तड़पते हुए तोड़ा दम

शरारती तत्वों की करतूत: गर्भवती हथिनी को पटाखे भरकर खिलाया अनानास, तड़पते हुए तोड़ा दम

शरारती तत्वों की करतूत: गर्भवती हथिनी को पटाखे भरकर खिलाया अनानास, तड़पते हुए तोड़ा दम

नदी में खड़ी हथिनी जिसकी मृत्यु हो गई।

तिरुवनंतपुरम/दक्षिण भारत। केरल में एक हथिनी के साथ ऐसी घटना हुई है जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया। यहां शरारती तत्वों ने एक गर्भवती हथिनी को ऐसा अनानास खिला दिया ​जिसमें पटाखे भरे हुए थे। इससे पटाखे हथिनी के मुंह में फट गए और हथिनी एवं उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई।

Dakshin Bharat at Google News
सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीरें शेयर होने के बाद देशभर में लोगों का गुस्सा फूटा और उन्होंने घटना को अंजाम देने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जानकारी के अनुसार, यह मामला साइलेंट घाटी के अट्टापडी  का है। यहां उक्त हथिनी भोजन तलाश करती हुई जंगल से बाहर आ गई तो शरारती तत्वों ने उसे पटाखे भरकर अनानास खिला दिया।

उन लोगों की मंशा से अनजान इस जानवर ने पेट भरने के लिए अनानास खा लिया लेकिन जैसे ही यह फल उसके मुंह में पहुंचा तो पटाखों में धमाके होने लगे। इससे हथिनी बुरी तरह छटपटाने लगी। शरारती तत्वों ने अनानास में इतने पटाखे भरे थे कि हथिनी के मुंह में स्थित अंग जख्मी हो गए।

इसी तकलीफ मेंं वह इधर-उधर घूमती रही। जब उसे कहीं से कोई राहत नहीं मिली तो वह वेल्लियार नदी में खड़ी हो गई। संभवत: इससे उसकी तकलीफ थोड़ी कम हुई। बाद में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उसे बाहर निकालने के प्रयास किए ताकि इलाज किया जा सके लेकिन वह बाहर नहीं आई और 27 मई को शाम 4 बजे पानी में खड़े-खड़े ही उसने दम तोड़ दिया।

क्रूरता की इस घटना के बारे में जिसने भी पढ़ा-सुना, उसने शरारती तत्वों को धिक्कारा। वहीं, कई लोगों की आंखों में हथिनी और उसके बच्चे के लिए आंसू आ गए। वन अधिकारी मोहन कृष्णन्न ने बताया, ‘हथिनी ने सब पर भरोसा किया। जब उसके मुंह में वो अनानास फटा होगा तो भयभीत हुई होगी और अपने बच्चे के बारे में सोच रही होगी, जिसे वह 18 से 20 महीनों में जन्म देने वाली थी।’

बताया गया कि पटाखों से लहूलुहान होने के बाद जब वह मदद की उम्मीद में इधर-उधर भटक रही थी, तब भी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। प्राय: ऐसी स्थिति में जानवर अपना मानसिक संतुलन खो देते हैं लेकिन इस हथिनी ने किसी के घर को क्षतिग्रस्त नहीं किया।

हथिनी के मृत शरीर को ट्रक के जरिए जंगल में लाया गया। उसका पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसके प्रति सम्मान व्यक्त किया। वह इस तरह विदा किए जाने की हकदार थी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

संसेरा इंजीनियरिंग ने डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज के साथ एमओयू किया संसेरा इंजीनियरिंग ने डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज के साथ एमओयू किया
डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज मशहूर एयरोस्पेस इंजीनियरिंग फर्म है
डीके शिवकुमार ने अधिकारियों को दी चेतावनी, गड्ढे नहीं भरे तो होगी सख्त कार्रवाई
आरजी कर मामले में ममता सरकार से नाराज तृणकां के ये सांसद देंगे इस्तीफा, छोड़ेंगे राजनीति!
जम्मू-कश्मीर: भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की
इजराइली बमबारी से दहले लेबनान के सीमावर्ती इलाके
'प्रमुख वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए अमेरिका करना चाहता है भारत के साथ काम'
भयंकर सूखा, फसलें तबाह, भुखमरी का साया ... इस अफ्रीकी देश के लिए भारत मददगार बनकर आया