हिमाचल और पहाड़ी राज्यों में कांग्रेस 'तरसाओ, लटकाओ, भटकाओ' की नीति पर चली: मोदी

हिमाचल और पहाड़ी राज्यों में कांग्रेस 'तरसाओ, लटकाओ, भटकाओ' की नीति पर चली: मोदी

प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के सुंदर नगर में 'विजय संकल्प रैली' को संबोधित


सुंदर नगर/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के सुंदर नगर में 'विजय संकल्प रैली' को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार राज्य का चुनाव बहुत खास है। बारह नवंबर को पड़ने वाला एक-एक वोट हिमाचल के अगले 25 साल की विकास यात्रा तय करेगा।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा कि सुंदर नगर में मेरा पहले भी बहुत बार आना हुआ है। मैंने निहरी की चढ़ाई भी चढ़ी है और सराज, कुल्लू, किन्नौर, चंबा और कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र पैदल नापे हैं। यहां के रास्ते, सुंदर नगर की इतनी सुंदर बीबीएमबी झील, कोई कैसे भूल सकता है!

प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृतकाल के इन वर्षों में हिमाचल में तेज विकास जरूरी है, स्थिर सरकार  जरूरी है। मुझे खशी है कि हिमाचल के लोग, यहां के युवा, माताएं-बहनें इस बात को अच्छी तरह समझ रही हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल के लोग भाजपा सरकार की जोरदार वापसी ठान चुके हैं। फौजियों की यह धरती, वीर माताओं की यह धरती, जब संकल्प ले लेती है तो उसे सिद्ध करके ही दिखाती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लिए सरकार में आना, सरकार में रहना, राज-पाट चलाने जैसा ही रहा है। हिमाचल में, पहाड़ी राज्यों में तो कांग्रेस दशकों तक तरसाओ, लटकाओ, भटकाओ की नीति पर चली है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि झूठे वादे करना, झूठी गारंटी देना, कांग्रेस की पुरानी तरकीब रही है। किसानों को कर्जमाफी के नाम पर कांग्रेस किस तरह झूठ बोलती आ रही है, इसका भी गवाह पूरा देश रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब दिल्ली और हिमाचल में भाजपा की सरकार थी तो काम तेजी से चल रहे थे। लेकिन जैसे ही, पांच उसके, पांच उसके, इस चक्कर में पड़ गए और कांग्रेस वाले वापस आए, सारे काम ठप कर दिए। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा जो संकल्प लेती है, उसकी सिद्धि करके दिखाती है। भाजपा ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का संकल्प लिया, उसे सिद्ध करके दिखाया। भाजपा ने राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया, आज अयोध्या में इतना भव्य राम मंदिर बन रहा है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सच्चाई यह है कि 2012 में जिस घोषणा पत्र पर वो चुनाव जीते, वादे किए थे, एक भी काम उन्होंने नहीं किया। जबकि भाजपा की पहचान है कि हम जो कहते हैं, उसे पूरा करने के लिए दिन-रात खपा देते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस 40 साल से देश के फौजियों को वन रैंक वन पेंशन का वायदा करती आ रही थी। लेकिन इतने वर्षों तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार रहने के बावजूद उसने कुछ नहीं किया। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद देश का पहला घोटाला कांग्रेस ने रक्षा क्षेत्र में ही किया था। तब से कांग्रेस की सरकार जब तक रही, तब तक रक्षा सौदों में जमकर दलाली खाई। कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि देश रक्षा साजो-सामान के मामले में आत्मनिर्भर बने।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत आत्मनिर्भर होने का अभियान चला रहा है। अपने हथियार खुद बनाने पर जोर दे रहा है। कांग्रेस देश की रक्षा की ही नहीं, बल्कि देश के विकास की भी हमेशा विरोधी रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते दो-ढाई साल में दुनिया की इतनी बड़ी महामारी से हिमाचाल के लोगों ने मुकाबला किया है। भाजपा की सरकार में हिमाचल ने देश में सबसे पहले शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर हिमाचल के लोगों ने भाजपा को सेवा का मौका नहीं दिया होता तो आज 9 लाख घरों में नल से जल नहीं पहुंचता। उज्ज्वला का सिलेंडर नहीं पहुंचता। आयुष्मान योजना और हिमकेयर योजना के तहत लोगों को मुफ्त इलाज नहीं मिलता। हर गरीब को मुफ्त में राशन मुहैया नहीं होता। 

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download