पिछली सीटः कर्नाटक पुलिस के सीट बेल्ट नियम पर फिर से विचार करेगी राज्य सरकार
On
सोशल मीडिया में आदेशों की आलोचना शुरू होने के बाद सरकार ने फिर से विचार करने का फैसला लिया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक में कार, एसयूवी की पिछली सीट पर बैठे यात्रियों के लिए सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य करने के पुलिस के आदेश को कर्नाटक सरकार द्वारा फिर से ‘देखेगी’।
इससे पहले, दिन में कर्नाटक पुलिस ने कार की पिछली सीट पर भी सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों को दंडित करने का आदेश जारी किया था। उसने मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत 1,000 रुपए का जुर्माना लगाने की घोषणा की थी।इसको लेकर सोशल मीडिया में आदेशों की आलोचना शुरू होने के बाद सरकार ने फिर से विचार करने का फैसला लिया।
Tags: