जो हिमाचल वीरों के लिए जाना जाता है, वह अब जीवन रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला हैः मोदी

जो हिमाचल वीरों के लिए जाना जाता है, वह अब जीवन रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला हैः मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि विजयादशमी पर हिमाचल प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर के हजारों करोड़ रुपए के प्रोजक्ट का उपहार देने का अवसर मिला है


बिलासपुर/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पावन पर्व हर बुराई से पार पाते हुए, अमृत काल में जिन ‘पंच प्राणों’ का संकल्प देश ने लिया है, उन पर चलने के लिए नई ऊर्जा देगा।

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि विजयादशमी पर हिमाचल प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर के हजारों करोड़ रुपए के प्रोजक्ट का उपहार देने का अवसर मिला है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हिमाचल में सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी है, आईआईटी, आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थान भी हैं। देश में मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य का सबसे बड़ा संस्थान एम्स भी अब बिलासपुर की शान बढ़ा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जो हिमाचल पूरे देश में राष्ट्र रक्षा के वीरों के लिए जाना जाता है, वही हिमाचल अब इस एम्स के बाद, जीवन रक्षा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बल्क ड्रग्स पार्क्स के लिए देश के जिन 3 राज्यों का चयन हुआ है, उनमें से एक हिमाचल है। मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए जिन 4 राज्यों को चुना गया है, उनमें से भी एक हिमाचल है। नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क का शिलान्यास इसी का हिस्सा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल का एक पक्ष और है, जिसमें यहां विकास की अनंत संभावनाएं छिपी हुई हैं। ये पक्ष है मेडिकल टूरिज्म का। यहां की आबो-हवा, यहां का वातावरण, यहां की जड़ी-बूटियां अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयुक्त हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल अवसरों का प्रदेश है। यहां बिजली पैदा होती है, फल-सब्जी के लिए उपजाऊ जमीन है और रोजगार के अनंत अवसर देने वाला पर्यटन है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download