अब राजस्थान पुलिस कसेगी पीएफआई, इसके संगठनों पर शिकंजा? गृह विभाग ने दिए कार्रवाई के अधिकार

अब राजस्थान पुलिस कसेगी पीएफआई, इसके संगठनों पर शिकंजा? गृह विभाग ने दिए कार्रवाई के अधिकार

राजस्थान के गृह विभाग ने पुलिस को पीएफआई और इसी तरह के अन्य संगठनों पर कार्रवाई करने का अधिकार दिया


जयपुर/दक्षिण भारत/भाषा। राजस्थान के गृह विभाग ने बृहस्पतिवार को एक आदेश जारी कर राज्य पुलिस को प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और इसी तरह के अन्य संगठनों पर कार्रवाई करने का अधिकार दिया है।

Dakshin Bharat at Google News
यह आदेश केंद्र सरकार द्वारा देश में पीएफआई और उससे जुड़े संगठनों पर प्रतिबंध लगाने वाली अधिसूचना के बाद जारी किया गया है। केंद्र की अधिसूचना की शक्तियों का उपयोग करते हुए विभाग ने पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एटीएस और एसओजी), जयपुर एवं जोधपुर के पुलिस आयुक्तों, रेंज पुलिस महानिरीक्षक और सभी जिला अदालतों को गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अध‍िन‍िय‍म (यूएपीए) की धाराओं के तहत ऐसे संगठनों के खिलाफ शक्तियों का उपयोग करने का अधिकार दिया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से मंगलवार रात जारी एक अधिसूचना के अनुसार, केंद्र सरकार का मानना है कि पीएफआई और उसके सहयोगी ऐसी विनाशकारी कृत्यों में शामिल रहे हैं, जिससे जन व्यवस्था प्रभावित हुई है, देश के संवैधानिक ढांचे को कमजोर किया जा रहा है और आतंक-आधारित शासन को प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा उसे लागू करने की कोशिश की जा रही है।

गृह मंत्रालय ने कहा, ‘उक्त कारणों के चलते केंद्र सरकार का दृढ़ता से यह मानना है कि पीएफआई की गतिविधियों को देखते हुए उसे और उसके सहयोगियों या मोर्चों को तत्काल प्रभाव से गैरकानूनी संगठन घोषित करना जरूरी है।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download