हमें संकल्प लेना है कि देश का शासन, प्रशासन, ज्ञान और अनुसंधान हमारी भाषाओं में होगाः शाह

हमें संकल्प लेना है कि देश का शासन, प्रशासन, ज्ञान और अनुसंधान हमारी भाषाओं में होगाः शाह

इस अवसर पर शाह ने सबको हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दीं


सूरत/दक्षिण भारत। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को गुजरात के सूरत में हिंदी दिवस समारोह-2022 एवं द्वितीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन को संबोधित किया।

Dakshin Bharat at Google News
इस अवसर पर शाह ने सबको हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह हम सबके लिए संविधान सभा के निर्णय को सिर्फ याद करने का दिन नहीं है। 75 साल से 100 साल, यह जो अमृत काल है, यह संकल्प लेने का और संकल्प सिद्धि करने का समय है।

शाह ने कहा कि हम सभी देशवासियों को संकल्प लेने की जरूरत है कि 25 साल के अंदर हमारा देश भाषा की लघुता ग्रंथि से मुक्त होकर स्वभाषाओं में अपना विकास करेगा, क्योंकि देश को दुनिया के सर्वाेच्च स्थान पर ले जाना है।

शाह ने कहा कि हमारी राजभाषा और हमारी स्थानीय भाषाएं विश्व की सबसे समृद्ध भाषाओं में से एक हैं। हमें यह संकल्प लेना है कि इस देश का शासन, प्रशासन, इस देश का ज्ञान और अनुसंधान हमारी भाषाओं में होगा, राजभाषाओं में होगा, तभी हम देश की क्षमताओं का उपयोग कर सकते हैं।

मैं देश के युवाओं से कहना चाहता हूं कि भाषा क्षमता की परिचायक नहीं है। भाषा अभिव्यक्ति है, क्षमता आपके अंदर है। युवा स्वभाषा और राजभाषा को आगे बढ़ाने का काम करें।

भारतेंदु हरिश्चंद्र ने कहा था- मातृभाषा की उन्नति के बिना राजभाषा की प्रगति संभव नहीं है। हर भाषा को मजबूत करते हुए, स्थानीय भाषा को मजबूत करते हुए राजभाषा को ताकत देने के लिए हमें आगे बढ़ना है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
मांड्या/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने बुधवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आने से पहले...
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?
स्वर्ण मंदिर के बाहर सुखबीर बादल पर गोली चलाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार