रफ़्तार का सफ़रः बेंगलूरु-हुब्बली ‘वंदे भारत’ हाई स्पीड ट्रेन मार्च तक हो जाएगी शुरू

रफ़्तार का सफ़रः बेंगलूरु-हुब्बली ‘वंदे भारत’ हाई स्पीड ट्रेन मार्च तक हो जाएगी शुरू

दपरे के महाप्रबंधक ने सांसद लहर सिंह सिरोया को दी जानकारी


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक को मार्च 2023 तक बेंगलूरु से हुब्बली के लिए अपनी पहली ‘वंदे भारत’ हाई स्पीड ट्रेन मिल जाएगी। इस संबंध में दक्षिण पश्चिम रेलवे (दपरे) के महाप्रबंधक संजीव किशोर ने सांसद लहर सिंह सिरोया को जानकारी दी है।

Dakshin Bharat at Google News
कर्नाटक में वंदे भारत के लिए सांसद के अनुरोध का जवाब देते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि इस पर डबलिंग कार्य चल रहा है। हाई स्पीड ट्रेन मार्च 2023 तक परिचालन के लिए तैयार हो जाएगी।

बता दें कि लहर सिंह तथा लोकसभा व राज्यसभा के कई सांसदों ने शुक्रवार को राज्य में विभिन्न रेलवे परियोजनाओं पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय रेल और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश के साथ बैठक की थी। इसमें रेलवे मंडल के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

इन परियोजनाओं के लिए आग्रह
बैठक में लहर सिंह ने राज्य में बड़ी संख्या में रेलवे परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से बेंगलूरु उप-नगरीय रेल परियोजना को फास्ट ट्रैक करने और यशवंतपुर व बेंगलूरु छावनी स्टेशनों के पुनर्विकास का काम कराने का आग्रह किया।

सेवाएं देने की पेशकश
केंद्रीय मंत्री के जवाब में सांसद लहर सिंह ने परियोजनाओं की मंजूरी और किसी भी बाधा को दूर कर कार्यों को गति देने के लिए राज्य सरकार के साथ समन्वय के लिए सेवाएं देने की पेशकश की।

तेजी से हो कार्य पूरा
मंत्री ने इस पहल के लिए सांसद को धन्यवाद दिया और रेलवे अधिकारियों से सहायता के लिए बातचीत करने को कहा। सांसद ने केंद्रीय मंत्री को कर्नाटक में विभिन्न स्वीकृत परियोजनाओं को सूचीबद्ध करते हुए पत्र सौंपा और अनुरोध किया कि उन्हें तेजी से पूरा किया जाए।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

रूस-यूक्रेन युद्ध पर बोले मोदी- 'भारत तटस्थ नहीं, शांति के पक्ष में है' रूस-यूक्रेन युद्ध पर बोले मोदी- 'भारत तटस्थ नहीं, शांति के पक्ष में है'
वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में युद्ध समाप्त कराने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रयासों का...
इलाहाबादिया ने एफआईआर के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख किया
ट्रंप ने की घोषणा- '26/11 के गुनहगार इस पाकिस्तानी आतंकवादी को करेंगे भारत को प्रत्यर्पित
भारत और अमेरिका ने व्यापार समझौते के पहले चरण पर बातचीत की योजना की घोषणा की
बांग्लादेश में बलिदान भुलाने की साजिश!
नकली एचपीसीएल एनक्लो तेल जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
बजट का लक्ष्य विकास को गति देना, निजी निवेश को बढ़ावा देना है: निर्मला सीतारमण