कर्नाटक: राकेश टिकैत पर स्याही फेंकी, प्रेसवार्ता में खूब हंगामा
On

हमलावर स्थानीय किसान नेता चंद्रशेखर के समर्थक बताए गए हैं
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। किसान नेता राकेश टिकैत पर सोमवार को बेंगलूरु में प्रेसवार्ता के दौरान स्याही फेंके जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, पहले तो टिकैत पर माइक से हमला किया गया। इसके बाद एक शख्स ने उन पर स्याही फेंकी।
मीडिया रिपोर्टों में हमलावर स्थानीय किसान नेता चंद्रशेखर के समर्थक बताए गए हैं। घटना के बाद भारी हंगामा हुआ, जिसमें खूब कुर्सियां चलीं। टिकैत समर्थकों ने हमलावर और स्याही फेंकने वाले को पकड़ लिया।जानकारी के अनुसार, यहां मीडिया को संबोधित कर रहे राकेश टिकैत से जब पत्रकारों ने चंद्रशेखर के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि उनका उससे कोई लेना-देना नहीं है। यही नहीं, उन्होंने चंद्रशेखर की विश्ववसनीयता को लेकर एक टिप्पणी की, जिसके बाद स्थानीय किसान नेता के एक समर्थक ने माइक से हमला किया और दूसरे ने स्याही फेंकी।
इससे यहां जबरदस्त हंगामा हुआ और दोनों गुटों के समर्थकों में भिड़ंत हो गई। घटनास्थल पर नारेबाजी भी की गई।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

24 May 2025 13:24:25
Photo: thereal_mukuldev Instagram account