पाक के निशाने पर पंजाब, बीएसएफ ने हेरोइन लेकर जा रहे ड्रोन को मार गिराया
On
पूर्व में बीएसएफ ऐसे ड्रोन को भी गिरा चुकी है जो हथियार लेकर जा रहे थे
चंडीगढ़/भाषा। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के अमृतसर में हेरोइन लेकर आ रहे पाकिस्तान के एक ड्रोन को मार गिराया है। बीएसएफ ने सोमवार को यह जानकारी दी।
बीएसएफ ने कहा कि उसने ड्रोन से हेरोइन के नौ पैकेट बरामद किए और सीमा पार से तस्करी की कोशिश को नाकाम किया।बीएसएफ (पंजाब फ्रंटियर) ने ट्वीट किया, ‘फ्रंटियर बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन के माध्यम से तस्करी के एक और प्रयास को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान की ओर से आ रहे इस ड्रोन को बीएसएफ के जवानों ने गोलीबारी कर गिरा दिया। ड्रोन से एक बैग में नौ पैकेट बरामद किए गए, जिनमें हेरोइन (10.670 किलोग्राम) होने की आशंका है।’
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
इजराइल की वायुसेना ने फिर की बड़ी कार्रवाई, गाजा में 24 लोगों की मौत
06 Oct 2024 15:20:45
Photo: IsraeliAirForce.EN FB Page