बेंगलूरु: आर्थिक विवाद में एक मारवाड़ी पिता ने पुत्र को लगाई आग
चामराजपेट के रहने वाले आरोपी सुरेंद्रकुमार सेठिया गिरफ्तार
बेंगलूरु/दक्षिण भारत राष्ट्रमत। सोशल मीडिया पर एक आश्चर्यजनक वीडियो लीक हुआ जिसमें एक व्यक्ति ने कथित तौर पर दिनदहाड़े एक वित्तीय विवाद को लेकर अपने बेटे को आग लगा दी। सीसीटीवी फुटेज में वह व्यक्ति और उसका बेटा अपने गोदाम से बाहर आते हुए दिखाई दे रहे हैं। बेटा एक दोपहिया वाहन के पास खड़ा नजर आया। वीडियो में वह खुद को बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजस्थान मूल के, बेंगलूरु के चामराजपेट के व्यापारी 55 वर्षीय सुरेंद्र कुमार सेठिया ने कथित तौर पर अपने 25 वर्षीय बेटे अर्पित पर पेंट थिनर छिड़क दिया। वीडियो में सड़क पर दोनों बाप बेटे दिखाई दे रहे हैं जिसमें पिता अपने पुत्र पर कुछ पदार्थ छिड़क कर आग लगाते हुए दिख रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुत्र भाग कर गोदाम के बाहर आया और पीछेपीछे पिता भी आया।पिता ने माचिस की एक तिली जलाई जो जली नहीं। फिर दूसरी तिली जलाकर अपने बेटे पर फेंकी जिससे उसके शर्ट में आग लग गई और वह बचाव के लिए इधर-उधर सड़क पर भागने लगा। वीडियो में अर्पित आग की लपटों में घिरा हुआ दिखाई दे रहा है और खुद को बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है। यह घटना लगभग सप्ताह भर पहले की है। एक सप्ताह बाद गुरुवार को जलने के कारण युवक अर्पित की मौत हो गई।
उस दिन आग लगने के बाद स्थानीय लोगों और आस पड़ोस के लोगों ने अर्पित को बुरी तरह जली हालत में विक्टोरिया अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने सुरेंद्र सेठिया को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है। हत्या के पीछे का कारण वित्तीय लेन-देन में अनियमितता होना बताया जा रहा है, जिससे सुरेंद्र सेठिया नाराज हो गए।
बताया जा रहा है कि कुछ अर्से पहले बेटे ने पिता का कारोबार संभाल लिया था परंतु आर्थिक परेशानियों के चलते वह व्यापार को ठीक से नहीं चला पा रहा था। इसको लेकर बाप बेटे में घटना वाले दिन काफी बहस हुई जिसको पड़ौसियों ने भी सुना। जब पिता ने पुत्र पर कथित पेंट थिनर डाल दिया तो वह (पुत्र)गोडाउन से बाहर आ गया। पिता भी पीछे पीछे आ गए। इसके बाद की घटना निकट के सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें पिता माचिस की तीली जलाकर पुत्र की शर्ट पर फैंकते दिख रहे हैं और पुत्र आग की लपटों से घिर कर इधर उधर भागने लगता है।