गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन

गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन

बैंसला लंबे समय से बीमार चल रहे थे


जयपुर/भाषा। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेता रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का गुरुवार को यहां निधन हो गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैंसला के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि देश सेवा व गुर्जर समाज के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा।

Dakshin Bharat at Google News
बैंसला लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें यहां एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उल्लेखनीय है कि बैंसला राजस्थान में गुर्जर आरक्षण को लेकर चले आंदोलन के अगुवा व प्रमुख चेहरा रहे। साल 2007 व 2008 में चले इस आंदोलन में 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। बैंसला 2009 में भाजपा की टिकट पर चुनाव भी लड़े, जिसमें उन्हें मामूली वोटों से हार का सामना करना पड़ा था।

लोकसभा अध्यक्ष बिरला व मुख्यमंत्री गहलोत सहित राज्य के तमाम नेताओं ने बैंसला के निधन पर शोक जताया है।

बिरला ने ट्वीट किया, ‘सामाजिक आंदोलन के प्रखर नेतृत्वकर्ता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। सामाजिक अधिकारों के लिए उन्होंने आजीवन संघर्ष किया।’’ मुख्यमंत्री गहलोत ने बैंसला के निधन पर शोक जताते हुए कहा, ‘‘कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन का समाचार बेहद दुखद है। गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मुखिया के रूप में बैंसला साहब ने एमबीसी (अति पिछड़ा वर्ग) के आरक्षण के लिए लंबा संघर्ष किया। एमबीसी वर्ग को आज जो आरक्षण मिल पाया है, उसका श्रेय अगर किसी एक व्यक्ति को जाता है तो वह हैं कर्नल बैंसला।’

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘सेना में रहते हुए देशसेवा एवं गुर्जर समाज के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा। समाज के मुद्दों को लेकर अनेक बार उनसे चर्चा होती रही। मेरे प्रति उनका स्नेह हमेशा बना रहा।’

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया, ‘बैंसला ने आजीवन समाज की भावनाओं को आवाज दी। उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।’ नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां सहित राज्य के तमाम नेताओं ने बैंसला के निधन पर शोक जताया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

एग्जिट पोल: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी बन रही है सरकार? एग्जिट पोल: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी बन रही है सरकार?
फोटो: संबंधित पार्टियों के फेसबुक पेजों से।
टीटीपी से भिड़ंत में पाकिस्तानी फौज को लगा बड़ा झटका, ले. कर्नल समेत 6 सैनिक ढेर
एकता को देश की ढाल बनाना है, हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे: मोदी
अमेरिका निर्मित ये बम बरसाकर इजराइल ने किया था हिज्बुल्लाह आतंकियों का खात्मा
बेंगलूरु: हाई लाइफ ज्वेल्स के आग़ाज़ के साथ ही छाई रौनक
मोदी का आरोप- 'कांग्रेस की सोच शुरू से ही विदेशी रही है'
ईरान को लेकर इजराइल की चुप्पी 'बड़े तूफान से पहले की खामोशी', तेहरान से आया बड़ा बयान!