हस्तिनापुर: कांग्रेस की अर्चना को सिर्फ 1,519 वोट, दूरबीन से नज़र रखने वाले सपा उम्मीदवार की हार
योगेश वर्मा को कुल वोटों का 43.55 प्रतिशत और दिनेश को कुल वोटों का 46.72 प्रतिशत भाग मिला है
नोएडा/दक्षिण भारत। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ईवीएम पर विपक्ष के सवालों के बीच एक उम्मीदवार ने इतनी ज्यादा सतर्कता बरती कि वह दूरबीन के जरिए स्थानीय निर्वाचन कार्यालय पर नजर रखने लगा। इतनी सतर्कता भी उसके काम नहीं आई और वह हार गया।
भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार, समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवार दूरबीन के जरिए स्थानीय निर्वाचन कार्यालय पर नजर रखे हुए थे, लेकिन जब नतीजा आया तो उनकी शिकस्त हो गई।योगेश वर्मा मेरठ जिले की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से सपा के उम्मीदवार थे। उन्हें इस सीट से 100,275 वोट मिले हैं। यहां भाजपा उम्मीदवार दिनेश ने 107,587 वोट पाते हुए उन्हें 7,312 वोटों के अंतर से हरा दिया।
योगेश वर्मा को कुल वोटों का 43.55 प्रतिशत और दिनेश को कुल वोटों का 46.72 प्रतिशत भाग मिला है।
चूंकि विपक्ष की ओर से ईवीएम पर पहले से सवाल उठाए जाते रहे हैं, लिहाजा योगेश वर्मा खुली जिप्सी में बैठकर दूर से ही स्ट्रांग रूम पर दूरबीन से नज़र रखने लगे। इस अतिरिक्त सतर्कता के कारण योगेश वर्मा चर्चा में रहे। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।
हस्तिनापुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अर्चना गौतम भी चर्चा में रही हैं। वे राजनीति में आने से पहले अभिनेत्री थीं। हालांकि उनका प्रदर्शन आशा के अनुरूप नहीं रहा। अर्चना सिर्फ 1,519 वोट प्राप्त कर सकीं। इनमें से 19 पोस्टल वोट थे। इस सीट से नोटा को 671 वोट मिले हैं।